ETV Bharat / state

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के 24 घंटे में साफ होंगे घाट, अवशेष का नगर निगम ऐसे करेगा उपयोग

भोपाल नगर निगम दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद 24 घंटे के अंदर शहर के सातों घाटों की सफाई का लक्ष्य रखा है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

BMC to use Remains
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद 24 घंटे के अंदर होगी घाटों का सफाई (ETV Bharat)

भोपाल: गणपति विसर्जन के बाद भोपाल नगर निगम ने घाटों की साफ-सफाई की थी. उसी तरह अब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद भी शहर के घाटों की सफाई की योजना नगर निगम ने बनाई है. 3 दिन से जारी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर रात तक चला. नगर निगम शहर के सातों घाटों की 1 दिन के अंदर सफाई करने का प्लान तैयार कर लिया है. इस बार प्रतिमाओं को इकट्ठा कर इनसे निकलने वाले बांसों से ट्री गार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा फूलों से अगरबत्ती बनाने की भी योजना है. जबकि पूजन की अन्य सामाग्री से खाद बनाई जाएगी.

बांस-बल्लियों से बनाए जाएंगे ट्री गार्ड

शहर की आबोहवा को सुधारने के लिए नगर निगम पूरे शहर में कई जगहों पर ऑक्सीजन बैंक (सिटी फॉरेस्ट) का निर्माण कर रहा है. यहां बड़े पैमाने पर लगाए गए पौधों को जानवरों से बचाने के लिए निगम ने ट्री गार्ड लगाने की तैयारी की है. ऐसे में इन ट्री गार्ड को खरीदने में एक बड़ी रकम खर्च होती, लेकिन निगम कमिश्नर के सुझाव के बाद दुर्गा प्रतिमाओं से निकली बांस की बल्लियों से नगर निगम ट्री गार्ड बनाने की तैयारी में है. प्रत्येक गार्ड को खरीदने में करीब 300 रुपए का खर्च होता है. ऐसे में निगम बड़ी संख्या में ट्री गार्ड बनाकर इन पर खर्च होने वाली रकम बचा लेगा.

Bhopal Durga Idol Immersion
विसर्जन के लिए लाई गई मां काली की प्रतिमा (ETV Bharat)

10 टन से ज्यादा फूल इकट्ठा हो चुके हैं

बताया जा रहा है कि शहर में विभिन्न पंडालों से अब तक 10 टन से ज्यादा फूल इकट्ठा हो चुके हैं. जिनसे अगरबत्ती या खाद बनाए जाने की संभावना है. वहीं प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद और बड़े पैमाने पर फूल और पूजन सामग्री इकट्ठा हो सकती है. शहर में खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर, हथाईखेड़ा डैम, ईंटखेड़ी और रानी कमलापति घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. यहां से निगम कर्मचारी तालाब की सफाई के बाद अवशेषों को बाहर निकालेंगे. इसमें से बांस को अलग किया जाएगा है. इसका इस्तेमाल ट्री गार्ड बनाने में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

भगवान महाकालेश्वर 18 अक्टूबर से बदलेंगे दिनचर्या, अब ऐसी रहेगी आरती-भोग की टाइमिंग

रीवा राजघराने में निभाई गई सालों पुरानी परंपरा, शाही तरीके से भगवान राम की हुई पूजा

गणेशोत्सव में 1 दिन में हो गई थी सफाई

भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय ने बताया कि, "प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद तालाबों की तेजी से सफाई के लिए हमने योजना तैयार की है. एक दिन में ही सारे घाटों और तालाबों को साफ करा लेंगे. बांस से ट्री गार्ड और फूलों से खाद बनाने की भी तैयारी की गई है." बता दें कि, इस साल गणेशोत्सव में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद तेजी दिखाते हुए भोपाल नगर निगम ने 24 घंटे में शहर के सभी तालाबों को साफ कर दिया था और घाटों की सफाई भी कर दी थी.

भोपाल: गणपति विसर्जन के बाद भोपाल नगर निगम ने घाटों की साफ-सफाई की थी. उसी तरह अब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद भी शहर के घाटों की सफाई की योजना नगर निगम ने बनाई है. 3 दिन से जारी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर रात तक चला. नगर निगम शहर के सातों घाटों की 1 दिन के अंदर सफाई करने का प्लान तैयार कर लिया है. इस बार प्रतिमाओं को इकट्ठा कर इनसे निकलने वाले बांसों से ट्री गार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा फूलों से अगरबत्ती बनाने की भी योजना है. जबकि पूजन की अन्य सामाग्री से खाद बनाई जाएगी.

बांस-बल्लियों से बनाए जाएंगे ट्री गार्ड

शहर की आबोहवा को सुधारने के लिए नगर निगम पूरे शहर में कई जगहों पर ऑक्सीजन बैंक (सिटी फॉरेस्ट) का निर्माण कर रहा है. यहां बड़े पैमाने पर लगाए गए पौधों को जानवरों से बचाने के लिए निगम ने ट्री गार्ड लगाने की तैयारी की है. ऐसे में इन ट्री गार्ड को खरीदने में एक बड़ी रकम खर्च होती, लेकिन निगम कमिश्नर के सुझाव के बाद दुर्गा प्रतिमाओं से निकली बांस की बल्लियों से नगर निगम ट्री गार्ड बनाने की तैयारी में है. प्रत्येक गार्ड को खरीदने में करीब 300 रुपए का खर्च होता है. ऐसे में निगम बड़ी संख्या में ट्री गार्ड बनाकर इन पर खर्च होने वाली रकम बचा लेगा.

Bhopal Durga Idol Immersion
विसर्जन के लिए लाई गई मां काली की प्रतिमा (ETV Bharat)

10 टन से ज्यादा फूल इकट्ठा हो चुके हैं

बताया जा रहा है कि शहर में विभिन्न पंडालों से अब तक 10 टन से ज्यादा फूल इकट्ठा हो चुके हैं. जिनसे अगरबत्ती या खाद बनाए जाने की संभावना है. वहीं प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद और बड़े पैमाने पर फूल और पूजन सामग्री इकट्ठा हो सकती है. शहर में खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर, हथाईखेड़ा डैम, ईंटखेड़ी और रानी कमलापति घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. यहां से निगम कर्मचारी तालाब की सफाई के बाद अवशेषों को बाहर निकालेंगे. इसमें से बांस को अलग किया जाएगा है. इसका इस्तेमाल ट्री गार्ड बनाने में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

भगवान महाकालेश्वर 18 अक्टूबर से बदलेंगे दिनचर्या, अब ऐसी रहेगी आरती-भोग की टाइमिंग

रीवा राजघराने में निभाई गई सालों पुरानी परंपरा, शाही तरीके से भगवान राम की हुई पूजा

गणेशोत्सव में 1 दिन में हो गई थी सफाई

भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय ने बताया कि, "प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद तालाबों की तेजी से सफाई के लिए हमने योजना तैयार की है. एक दिन में ही सारे घाटों और तालाबों को साफ करा लेंगे. बांस से ट्री गार्ड और फूलों से खाद बनाने की भी तैयारी की गई है." बता दें कि, इस साल गणेशोत्सव में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद तेजी दिखाते हुए भोपाल नगर निगम ने 24 घंटे में शहर के सभी तालाबों को साफ कर दिया था और घाटों की सफाई भी कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.