ETV Bharat / state

जारी हुए एमपी बोर्ड कक्षा 5वी-8वीं री-एग्जाम के रिजल्ट, ऐसे चेक करिए परिणाम - MP Board 5th 8th Result 2024

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं री एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. इन परीक्षाओं में 2 लाख 94 हजार विद्यार्थियों में से 2 लाख 33 हजार विद्यार्थी पास हुए हैं. इस ऑर्टिकल के माध्यम से जानिए छात्र कहां और कैसे रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

MP BOARD 5TH 8TH RESULT 2024
जारी हुआ एमपी बोर्ड कक्षा 5वी-8वीं री-एग्जाम के रिजल्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 8:27 PM IST

भोपाल। एमपी बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 5वीं और 8वीं के री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 94 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इनमें से 2 लाख 33 हजार विद्यार्थी पास हुए हैं. 5वीं कक्षा में पुनः परीक्षा का परिणाम जहां 81.71 प्रतिशत रहा, वहीं 8वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 76.95 रहा.

री-एग्जाम में पिछड़ा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट

री-एग्जाम का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पंजीकृत शासकीय, निजी और मदरसा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए किया गया था. इसमें सरकारी स्कूलों के 80.23 प्रतिशत, मदरसा के 60.06 प्रतिशत और निजी स्कूलों के 85.04 विद्यार्थी सफल हुए. निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी दूसरे नंबर पर रहे.

शहरी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर

5वीं-8वीं की पुनः परीक्षाओं के रिजल्ट का मूल्यांकन राज्य शिक्षा केंद्र ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के आधार पर भी किया है. इसमें 5वीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के 81.45 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. वहीं शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के 82.21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. इसी प्रकार 8वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 76.17 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 78.96 प्रतिशत रहा.

यहां देखें एमपी बोर्ड की पुनः परीक्षा का रिजल्ट

राज्य शिक्षा केंद्र के वेब पोर्टल https://www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर जाकर विद्यार्थी, शिक्षक और परिजन 5वीं और 8वीं की री-एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बता दें कि अप्रैल माह में घोषित मुख्‍य परीक्षा के परिणाम के बाद कक्षा 5वीं के कुल 1 लाख 81 हजार 996 विद्यार्थी और कक्षा 8वीं के कुल 2 लाख 36 हजार 475 विद्यार्थी अनुर्तीण व अनुपस्थित थे. इनके लिए राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से पुनः परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था.

ये भी पढ़ें:

ये तो हद है! जीवाजी यूनिवर्सिटी से गायब 50 छात्रों की आंसरशीट, अधर में भविष्य, जिम्मेदार कौन?

पेपर लीक की फर्जी खबर फैलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस कर रही है तलाश

उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए 28 हजार शिक्षकों की ड्यूटी

5वीं व 8वीं की पुनः परीक्षाओं का संचालन बीते 3 जून से 8 जून के बीच किया गया था. जिनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं व पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक व कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाए गए थे, जबकि कॉपियां जांचने और इनके अंक आनलाइन पोर्टल पर चढ़ाने के लिए 28 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी.

भोपाल। एमपी बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 5वीं और 8वीं के री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 94 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इनमें से 2 लाख 33 हजार विद्यार्थी पास हुए हैं. 5वीं कक्षा में पुनः परीक्षा का परिणाम जहां 81.71 प्रतिशत रहा, वहीं 8वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 76.95 रहा.

री-एग्जाम में पिछड़ा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट

री-एग्जाम का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पंजीकृत शासकीय, निजी और मदरसा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए किया गया था. इसमें सरकारी स्कूलों के 80.23 प्रतिशत, मदरसा के 60.06 प्रतिशत और निजी स्कूलों के 85.04 विद्यार्थी सफल हुए. निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी दूसरे नंबर पर रहे.

शहरी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर

5वीं-8वीं की पुनः परीक्षाओं के रिजल्ट का मूल्यांकन राज्य शिक्षा केंद्र ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के आधार पर भी किया है. इसमें 5वीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के 81.45 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. वहीं शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के 82.21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. इसी प्रकार 8वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 76.17 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 78.96 प्रतिशत रहा.

यहां देखें एमपी बोर्ड की पुनः परीक्षा का रिजल्ट

राज्य शिक्षा केंद्र के वेब पोर्टल https://www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर जाकर विद्यार्थी, शिक्षक और परिजन 5वीं और 8वीं की री-एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बता दें कि अप्रैल माह में घोषित मुख्‍य परीक्षा के परिणाम के बाद कक्षा 5वीं के कुल 1 लाख 81 हजार 996 विद्यार्थी और कक्षा 8वीं के कुल 2 लाख 36 हजार 475 विद्यार्थी अनुर्तीण व अनुपस्थित थे. इनके लिए राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से पुनः परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था.

ये भी पढ़ें:

ये तो हद है! जीवाजी यूनिवर्सिटी से गायब 50 छात्रों की आंसरशीट, अधर में भविष्य, जिम्मेदार कौन?

पेपर लीक की फर्जी खबर फैलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस कर रही है तलाश

उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए 28 हजार शिक्षकों की ड्यूटी

5वीं व 8वीं की पुनः परीक्षाओं का संचालन बीते 3 जून से 8 जून के बीच किया गया था. जिनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं व पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक व कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाए गए थे, जबकि कॉपियां जांचने और इनके अंक आनलाइन पोर्टल पर चढ़ाने के लिए 28 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.