भोपाल: त्रिपुरा और केरल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद हुई भारी नुकसान में राहत देने के मकसद से डॉ. मोहन यादव सरकार ने दोनों राज्यों को 20-20 करोड़ की राहत देने का निर्णय लिया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ खड़ी है.
देश में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्य भीषण वर्षा, बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित हैं। पिछले कुछ दिनों में त्रिपुरा व केरल राज्य में भीषण प्राकृतिक आपदा की घटनाएँ हुई हैं; जिसमें बड़े स्तर पर जन-धनहानि होना अत्यंत दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 26, 2024
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मेरे द्वारा मध्य…
केरल और त्रिपुरा को एमपी सरकार का राहत पैकेज
केरल और त्रिपुरा में हुई भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं. इन राज्यों में संकट के इन हालात से उबरने के लिए हर तरफ से सहयोग के हाथ उठ रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस मुश्किल घड़ी में त्रिपुरा और केरल राज्यों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इन राज्यों के लिए विशेष रूप से 20-20 करोड़ की राहत राशि का पैकेज दिया है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 20-20 करोड़ रुपए दोनो राज्यों की सरकारों को भीषण आपदा में राहत प्रदान करने के लिए जारी करने का निर्णय लिया है." सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि "संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ है. आपदा प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. भगवान श्री कृष्ण से जल्द इस संकट को दूर करने की प्रार्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें: वायनाड भूस्खलन में 17 परिवार पूरी तरह खत्म, 119 लोग अभी भी लापता, केरल सीएम ने दी जानकारी त्रिपुरा-बांग्लादेश में बाढ़ से फिर चर्चा में नदी जल समस्या, जानिए क्या है वजह |
केरल ने नहीं देखी ऐसी तबाही
केरल ने ऐसा प्रलय पहले नहीं देखा जिसमें राज्य के जन धन की बड़ी तादाद में तबाही हुई है. नुकसान इस तादाद में हुआ है कि केरल को संभलने में अभी काफी समय लगेगा. उधर, त्रिपुरा में भी बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के आकलन में ये सामने आया है कि राज्य में 15 हजार करोड़ की हानि हुई है. हालात ये है कि सवा लाख से ज्यादा लोग अब भी राहत शिविरों में ही हैं. हालांकि फिलहाल जो नुकसान का आंकलन है, वह अनुमानित ही है.