ETV Bharat / state

गीता पाठ के बीच मोहन यादव ने किया एक क्लिक, खटाखट लाड़ली बहनों के खाते में आए पैसे

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में दिसंबर की राशि आ गई है. सीएम मोहन यादव ने 19वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए.

MP LADLI BEHNA YOJANA
मोहन यादव ने खटाखट खाते में ट्रांसफर किए पैसे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

भोपाल: राजधानी में बुधवार को लाल परेड मैदान में आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को सौगात दी. उन्होंने 1.28 करोड़ पात्र महिलाओं के खातों में दिसंबर माह की किस्त के रुप में 1250 रुपये एक क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए. इसके साथ ही सीएम ने 55 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी 334 करोड़ रुपये अंतरित किए. सीएम ने कहा है कि जल्द ही गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी लाड़ली बहनों के खाते में भेजी जाएगी.

लाडली बहनों को 19वीं किस्त के 1572 करोड़ भेजे

बता दें कि लाड़ली बहना योजना कि शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में की थी. इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को शामिल किया गया था. लाड़ली बहनों को पहली किस्त जून 2023 में भेजी गई थी. शुरुआत में महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. जिसमें 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड से लाड़ली बहना की 19वीं किस्त के रुप में 1572 करोड़ रुपये जारी किए.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पेंशनर्स को 334 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि भेजने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में भी 334 करोड़ रुपये हस्तांरित किया. बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जाती हैं. सीएम ने आश्वासन दिया है कि लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को सरकार 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. सब्सिडी के पैसे लाड़ली बहनों के खातों में भेजे जा रहे हैं. राज्य सरकार जल्द ही गैस सब्सिडी की राशि भी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेगी.

भोपाल: राजधानी में बुधवार को लाल परेड मैदान में आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को सौगात दी. उन्होंने 1.28 करोड़ पात्र महिलाओं के खातों में दिसंबर माह की किस्त के रुप में 1250 रुपये एक क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए. इसके साथ ही सीएम ने 55 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी 334 करोड़ रुपये अंतरित किए. सीएम ने कहा है कि जल्द ही गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी लाड़ली बहनों के खाते में भेजी जाएगी.

लाडली बहनों को 19वीं किस्त के 1572 करोड़ भेजे

बता दें कि लाड़ली बहना योजना कि शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में की थी. इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को शामिल किया गया था. लाड़ली बहनों को पहली किस्त जून 2023 में भेजी गई थी. शुरुआत में महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. जिसमें 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड से लाड़ली बहना की 19वीं किस्त के रुप में 1572 करोड़ रुपये जारी किए.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पेंशनर्स को 334 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि भेजने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में भी 334 करोड़ रुपये हस्तांरित किया. बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जाती हैं. सीएम ने आश्वासन दिया है कि लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को सरकार 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. सब्सिडी के पैसे लाड़ली बहनों के खातों में भेजे जा रहे हैं. राज्य सरकार जल्द ही गैस सब्सिडी की राशि भी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.