ETV Bharat / state

पचमढ़ी घूमने आई मेडिकल स्टूडेंट को हार्ट अटैक! अचानक मौत से दोस्त साइलेंट - BHOPAL MEDICAL STUDENT DEATH

भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई मेडिकल छात्रा की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तस्वीर साफ होगी कि मौत का कारण क्या है.

Bhopal Medical student death
पचमढ़ी घूमने आई मेडिकल छात्रा की अचानक मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 12:30 PM IST

भोपाल : भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई मेडिकल छात्रा की अचानक हुई मौत से साथी सदमे में हैं. मेडिकल स्टूडेंट की सोमवार सुबह मौत की सूचना पाकर पुलिस भी जांच में जुट गई. घटना पचमढ़ी स्थित गिरिराज होटल की है. सोमवार सुबह मेडिकल की छात्रा की तबीयत बिगड़ी और उल्टियां करने लगी. इसके बाद उसे उसके साथी हॉस्पिटल ले गए. इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दोस्तों के साथ पचमढ़ी की वादियों में घूमी

प्राथमिक जांच में छात्रा की मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है. उसके शरीर में सिर्फ लिक्विड ही मिला. उसने कुछ भोजन नहीं किया था. पुलिस के मुताबिक भोपाल के रामाकृष्णा मेडिकल कॉलेज की छात्रा नित्या उम्र (21) पिता मदनलाल साहू की मौत की जांच जारी है. वह भोपाल के गैलेक्सी सिटी अवधपुरी की रहने वाली थी. वह अपने दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ 27 दिसंबर को पचमढ़ी घूमने आई थी.

पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव (ETV BHARAT)

मेडिकल स्टूडेंट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सभी दोस्त 28 एवं 29 दिसंबर को पचमढ़ी घूमने के बाद 30 दिसंबर सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल लौटने वाले थे. पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया "नित्या साहू और उसके दोस्तों ने पचमढ़ी की गिरिराज होटल में रूम बुक किया था. एक रूम में छात्रा अपनी फ्रेंड के साथ रुकी और दूसरे रूम में बॉयज रुके थे. दो दिन तक सभी ने पचमढ़ी घूमा. सोमवार सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई. अभी छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. आशंका है कि साइलेंट अटैक से मौत हुई." वहीं, पिपरिया अस्पताल की बीएमओ डॉ.रिचा कटकवार ने बताया "प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है."

भोपाल : भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई मेडिकल छात्रा की अचानक हुई मौत से साथी सदमे में हैं. मेडिकल स्टूडेंट की सोमवार सुबह मौत की सूचना पाकर पुलिस भी जांच में जुट गई. घटना पचमढ़ी स्थित गिरिराज होटल की है. सोमवार सुबह मेडिकल की छात्रा की तबीयत बिगड़ी और उल्टियां करने लगी. इसके बाद उसे उसके साथी हॉस्पिटल ले गए. इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दोस्तों के साथ पचमढ़ी की वादियों में घूमी

प्राथमिक जांच में छात्रा की मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है. उसके शरीर में सिर्फ लिक्विड ही मिला. उसने कुछ भोजन नहीं किया था. पुलिस के मुताबिक भोपाल के रामाकृष्णा मेडिकल कॉलेज की छात्रा नित्या उम्र (21) पिता मदनलाल साहू की मौत की जांच जारी है. वह भोपाल के गैलेक्सी सिटी अवधपुरी की रहने वाली थी. वह अपने दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ 27 दिसंबर को पचमढ़ी घूमने आई थी.

पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव (ETV BHARAT)

मेडिकल स्टूडेंट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सभी दोस्त 28 एवं 29 दिसंबर को पचमढ़ी घूमने के बाद 30 दिसंबर सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल लौटने वाले थे. पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया "नित्या साहू और उसके दोस्तों ने पचमढ़ी की गिरिराज होटल में रूम बुक किया था. एक रूम में छात्रा अपनी फ्रेंड के साथ रुकी और दूसरे रूम में बॉयज रुके थे. दो दिन तक सभी ने पचमढ़ी घूमा. सोमवार सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई. अभी छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. आशंका है कि साइलेंट अटैक से मौत हुई." वहीं, पिपरिया अस्पताल की बीएमओ डॉ.रिचा कटकवार ने बताया "प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.