भोपाल: राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के पास स्थित सेल्फी प्वाइंट के झरने के पास एक युवक और युवती का शव मिला है. मुख्यमंत्री आवास के पीछे की ओर बड़े तालाब पर बने इस सेल्फी प्वाइंट पर यह घटना घटी हुई है. सुबह जब कुछ लोग वहां मॉर्निंग वॉक करते हुए पहुंचे थे तो उन्होंने इन शवों को देखा और उसके बाद श्यामला हिल्स थाने को इस पूरी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस इन शवों को बाहर निकाल कर जांच में जुट गई है.
सेल्फी पॉइंट पर मिले शव
राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के थाना प्रभारी रामविलास विमल ने बताया कि, ''बुधवार सुबह-सुबह ही थाने में सूचना आई की मुख्यमंत्री आवास के पीछे वाली रोड पर जो की बड़े तालाब के किनारे होते हुए लेक व्यू की ओर जाती है. उस सड़क पर बने सेल्फी प्वाइंट पर तालाब में दो लोगों के शव दिखाई दिये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब वहां पर पड़ताल की तो एक युवक और एक युवती के शव होने की पुष्टि हुई है. वहां बने सेल्फी पॉइंट पर उन दोनों के चप्पल के साथ चुन्नी भी मिले हैं.''
Also Read: इधर घर वाले करते रहे इंतजार, उधर तीन दोस्तों ने डैम में लगाई मौत वाली छलांग - MORENA 3 CHILDREN DIED एमपी में अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत, श्योपुर में 2 नबालिग तालाब में डूबे |
शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. हालांंकि अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके लिए पुलिस आसपास के थानों में संपर्क कर रही है. पुलिस आसपास के थाने में गुमशुदगी के प्रकरणों की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन दोनों की पहचान कर ली जाएगी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.