ETV Bharat / state

भोपाल में महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की बारात में विशेष आकर्षण का केंद्र होगा पुष्पक विमान

Mahashivratri 2024 Bhopal : भोपाल में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार भगवान भोलेनाथ की बारात में पुष्पक विमान भी नगर भ्रमण करेगा. ये वही पुष्पक विमान है, जो अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आकर्षण का केंद्र रहा.

Mahashivratri 2024
भोपाल में महाशिवरात्रि पर आकर्षण का केंद्र होगा पुष्पक विमान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 9:55 AM IST

भोपाल। शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पूरे देश में इसकी तैयारियां चल रही हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भव्य तैयारियां की जा रही हैं. शिवरात्रि के मौके पर भोपाल के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा पुष्पक विमान. 22 जनवरी को अयोध्या में जिस पुष्पक विमान का इस्तेमाल भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में किया गया था, वही पुष्पक विमान 7 मार्च को शाम तक भोपाल आ जाएगा. ये पुष्पक विमान भोपाल के श्रद्धालुओं के बीच नगर भ्रमण करेगा.

पुष्पक विमान के साथ डमरू टीम करेगी प्रदर्शन

पुष्पक विमान के दर्शन का लाभ भोपाल की जनता को मिलेगा. साथ ही इस कार्यक्रम में भोपाल की डमरू टीम भी रहेगी. इसी टीम ने अयोध्या में अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी थी. बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के लोगों ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा के प्रतीक महाशिवरात्रि पर भोपाल में भी कई आयोजन होंगे. बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति (डमरू) टीम शिवरात्रि पर कई आयोजनों में सक्रिय रहेगी. समिति के लोगों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ALSO READ:

महाशिवरात्रि में भगवान भोलेनाथ को करना है प्रसन्न, तो करें चार प्रहर की पूजा, बरसेगी कृपा

रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड

महाशिवरात्रि पर सुबह 9 बजे से होगा नगर भ्रमण

बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के अनुसार पुष्पक विमान अमृत काल में भोपाल में महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर भ्रमण करने आ रहा है. नगर भ्रमण 8 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे से प्रारंभ होगा. नगर भ्रमण सोमवारा मंदिर से सिंधी मार्केट, जनकपुरी, जुमेरती, छोटे भैया कॉर्नर, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, पीपल चौक, सुभाष चौक, लखेरापुरा होते हुए सोमवारा पर समापन होगा. समिति के अध्यक्ष अर्जुन सोनी ने मीडिया से चर्चा में सभी भक्तगणों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है. इस बार युवतियां भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी.

भोपाल। शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पूरे देश में इसकी तैयारियां चल रही हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भव्य तैयारियां की जा रही हैं. शिवरात्रि के मौके पर भोपाल के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा पुष्पक विमान. 22 जनवरी को अयोध्या में जिस पुष्पक विमान का इस्तेमाल भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में किया गया था, वही पुष्पक विमान 7 मार्च को शाम तक भोपाल आ जाएगा. ये पुष्पक विमान भोपाल के श्रद्धालुओं के बीच नगर भ्रमण करेगा.

पुष्पक विमान के साथ डमरू टीम करेगी प्रदर्शन

पुष्पक विमान के दर्शन का लाभ भोपाल की जनता को मिलेगा. साथ ही इस कार्यक्रम में भोपाल की डमरू टीम भी रहेगी. इसी टीम ने अयोध्या में अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी थी. बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के लोगों ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा के प्रतीक महाशिवरात्रि पर भोपाल में भी कई आयोजन होंगे. बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति (डमरू) टीम शिवरात्रि पर कई आयोजनों में सक्रिय रहेगी. समिति के लोगों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ALSO READ:

महाशिवरात्रि में भगवान भोलेनाथ को करना है प्रसन्न, तो करें चार प्रहर की पूजा, बरसेगी कृपा

रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड

महाशिवरात्रि पर सुबह 9 बजे से होगा नगर भ्रमण

बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के अनुसार पुष्पक विमान अमृत काल में भोपाल में महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर भ्रमण करने आ रहा है. नगर भ्रमण 8 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे से प्रारंभ होगा. नगर भ्रमण सोमवारा मंदिर से सिंधी मार्केट, जनकपुरी, जुमेरती, छोटे भैया कॉर्नर, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, पीपल चौक, सुभाष चौक, लखेरापुरा होते हुए सोमवारा पर समापन होगा. समिति के अध्यक्ष अर्जुन सोनी ने मीडिया से चर्चा में सभी भक्तगणों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है. इस बार युवतियां भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.