ETV Bharat / state

ये ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा, साढ़े 5 लाख में बन सकते हैं फ्लैट के मालिक, चूके तो पछताएंगे जिंदगी भर - Bhopal Luxury Flats Booking Start - BHOPAL LUXURY FLATS BOOKING START

यदि आप भोपाल में हैं और किराये के मकान में रहते हैं तो इससे शानदार मौका आपको जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलेगा. यदि इस बार चूक गए तो हाथ मलते रह जाएंगे. राजधानी में महज साढ़े 5 लाख रुपये में आप फ्लैट के मालिक बन सकते हैं.

Bhopal Luxury Flats Booking Start
साढ़े 5 लाख में बन सकते हैं फ्लैट के मालिक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 9:25 PM IST

भोपाल। शहर में रहने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी अपना एक घर हो लेकिन प्रापर्टी के बढ़ते दाम की वजह से बहुत सारे लोगों का यह सपना पूरा नहीं होता. हालांकि नगर निगम भोपाल बेघर लोगों के इस सपने का पूरा करने के लिए बहुत ही कम कीमत पर मकान उपलब्ध करवा रहा है. मात्र 5.50 लाख रुपये में आप खुद के फ्लैट के मालिक बन सकते हैं. इसके लिए आपको मकान की पूरी राशि देने की जरुरत भी नहीं है.

भोपाल में 55 हजार रुपये जमा कर बुक करें फ्लैट (ETV Bharat)

55 हजार रुपये जमा कर बुक करें फ्लैट

नगर निगम में हाउसिंग फॉर ऑल के तहत बनाए जा रहे किफायती फ्लैट को बुक करने के लिए आपको उसकी कीमत की मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी. इसके बाद बचा हुआ भुगतान पजेशन लेते समय जमा करना होता है. यह राशि भी यदि मकान खरीदने वाले के पास नहीं है तो निगम के कर्मचारी ही बैंकों से लोन भी उपलब्ध करा देते हैं. इन मकानों की रजिस्ट्री में भी मामूली खर्च करना होता है.

MUNICIPAL CARPORATION START PROJECT
भोपाल में खरीदें सपनों का घर (ETV Bharat)

इन परियोजनाओं में खरीद सकते हैं सस्ते आवास

नगर निगम वर्तमान में कलखेड़ा, मालीखेड़ी, भौंरी, भानपुर में करीब 1 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट बना रहा है. ये सभी वन बीएचके फ्लैट होंगे. इनमें एक हाल, एक बैडरुम और किचन के साथ लेट-बाथ होगी. ये सभी 430 वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित होंगे. हालांकि लोकेशन के अनुसार इनकी कीमतें अलग-अलग हैं. कलखेड़ा में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 5.50 लाख, मालीखेड़ी में 5.25 लाख, वहीं भौंरी, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर और बागमुगालिया में वन बीएचके फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये निर्धारित है.

2 बीएचके फ्लैट की यह है कीमत

ईडब्ल्यूएस आवास के साथ नगर निगम 2 और 3 बीएचके फ्लैट का निर्माण भी करवा रहा है. हालांकि इनकी कीमत ईडब्लयूएस आवासों से अधिक है. वहीं विभिन्न परियोजनाओं में फ्लैट का कारपेट एरिया भी अलग-अलग है. कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में 704 वर्गफीट में बने 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 14.50 लाख रुपये है. वहीं भानपुर में 16 लाख, 12 नंबर स्टाप में 22 लाख, बागमुगालिया में 20 लाख, गंगा नगर में 28 लाख, 12 नंबर स्टाप में 30 लाख और बैरागढ़ में इसकी कीमत 35 लाख रुपये है.

21 लाख रुपये में खरीदें स्वतंत्र बंगले

नगर निगम की कलखेड़ा आवासीय परियोजना में 1 हजार वर्गफीट के प्लाट पर बने वन बीएचके स्वंत्र बंगले की कीमत 21 लाख रुपये है. इसी प्रकार भौंरी में 1700 वर्गफीट पर बने 3 बीएचके मकान की कीमत 35 लाख और रासलाखेड़ी में 20 लाख रुपये से 55 लाख रुपये तक है. वहीं कलखेड़ा में स्वतंत्र भूखंड भी उपलब्ध हैं. यहां 1250 वर्गफीट के प्लाट की कीमत 16 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

राजधानी में 9 लाख में 2BHK, साढे 5 लाख में 1BHK फ्लैट, एमपी हाउसिंग बोर्ड का मालिक बनो ऑफर

लिफ्ट, सीसीटीवी, पानी, बिजली और गार्ड की भी सुविधा

नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन सभी आवासीय परियोजनाओं में लिफ्ट, सीसीटीवी, पानी, बिजली और गार्ड समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए कम्युनिटी हाल की सुविधा भी मिलेगी, हालांकि मेंटेनेंस का काम रहवासी समितियों के जिम्मे होगा.

भोपाल। शहर में रहने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी अपना एक घर हो लेकिन प्रापर्टी के बढ़ते दाम की वजह से बहुत सारे लोगों का यह सपना पूरा नहीं होता. हालांकि नगर निगम भोपाल बेघर लोगों के इस सपने का पूरा करने के लिए बहुत ही कम कीमत पर मकान उपलब्ध करवा रहा है. मात्र 5.50 लाख रुपये में आप खुद के फ्लैट के मालिक बन सकते हैं. इसके लिए आपको मकान की पूरी राशि देने की जरुरत भी नहीं है.

भोपाल में 55 हजार रुपये जमा कर बुक करें फ्लैट (ETV Bharat)

55 हजार रुपये जमा कर बुक करें फ्लैट

नगर निगम में हाउसिंग फॉर ऑल के तहत बनाए जा रहे किफायती फ्लैट को बुक करने के लिए आपको उसकी कीमत की मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी. इसके बाद बचा हुआ भुगतान पजेशन लेते समय जमा करना होता है. यह राशि भी यदि मकान खरीदने वाले के पास नहीं है तो निगम के कर्मचारी ही बैंकों से लोन भी उपलब्ध करा देते हैं. इन मकानों की रजिस्ट्री में भी मामूली खर्च करना होता है.

MUNICIPAL CARPORATION START PROJECT
भोपाल में खरीदें सपनों का घर (ETV Bharat)

इन परियोजनाओं में खरीद सकते हैं सस्ते आवास

नगर निगम वर्तमान में कलखेड़ा, मालीखेड़ी, भौंरी, भानपुर में करीब 1 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट बना रहा है. ये सभी वन बीएचके फ्लैट होंगे. इनमें एक हाल, एक बैडरुम और किचन के साथ लेट-बाथ होगी. ये सभी 430 वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित होंगे. हालांकि लोकेशन के अनुसार इनकी कीमतें अलग-अलग हैं. कलखेड़ा में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 5.50 लाख, मालीखेड़ी में 5.25 लाख, वहीं भौंरी, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर और बागमुगालिया में वन बीएचके फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये निर्धारित है.

2 बीएचके फ्लैट की यह है कीमत

ईडब्ल्यूएस आवास के साथ नगर निगम 2 और 3 बीएचके फ्लैट का निर्माण भी करवा रहा है. हालांकि इनकी कीमत ईडब्लयूएस आवासों से अधिक है. वहीं विभिन्न परियोजनाओं में फ्लैट का कारपेट एरिया भी अलग-अलग है. कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में 704 वर्गफीट में बने 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 14.50 लाख रुपये है. वहीं भानपुर में 16 लाख, 12 नंबर स्टाप में 22 लाख, बागमुगालिया में 20 लाख, गंगा नगर में 28 लाख, 12 नंबर स्टाप में 30 लाख और बैरागढ़ में इसकी कीमत 35 लाख रुपये है.

21 लाख रुपये में खरीदें स्वतंत्र बंगले

नगर निगम की कलखेड़ा आवासीय परियोजना में 1 हजार वर्गफीट के प्लाट पर बने वन बीएचके स्वंत्र बंगले की कीमत 21 लाख रुपये है. इसी प्रकार भौंरी में 1700 वर्गफीट पर बने 3 बीएचके मकान की कीमत 35 लाख और रासलाखेड़ी में 20 लाख रुपये से 55 लाख रुपये तक है. वहीं कलखेड़ा में स्वतंत्र भूखंड भी उपलब्ध हैं. यहां 1250 वर्गफीट के प्लाट की कीमत 16 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

राजधानी में 9 लाख में 2BHK, साढे 5 लाख में 1BHK फ्लैट, एमपी हाउसिंग बोर्ड का मालिक बनो ऑफर

लिफ्ट, सीसीटीवी, पानी, बिजली और गार्ड की भी सुविधा

नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन सभी आवासीय परियोजनाओं में लिफ्ट, सीसीटीवी, पानी, बिजली और गार्ड समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए कम्युनिटी हाल की सुविधा भी मिलेगी, हालांकि मेंटेनेंस का काम रहवासी समितियों के जिम्मे होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.