ETV Bharat / state

चोकर्स साबित हुए ग्वालियर के 'चीता', भोपाल लेपर्ड ने कटाया MPL फाइनल का टिकट, जबलपुर लायंस से खिताबी जंग - Bhopal Leopards in final - BHOPAL LEOPARDS IN FINAL

मध्य प्रदेश की अपनी क्रिकेट प्रीमियर लीग MPL अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भोपाल लेपर्ड्स फाइनल्स में जबलपुर लायंस के साथ मुकाबला करेगी. यह फैसला शनिवार देर रात तक चले सेमीफाइनल मैच के बाद हुआ है. क्योंकि सेमीफाइनल मैच में भोपाल लेपर्ड्स ने ग्वालियर चीता को तीन रनों से हरा दिया है

BHOPAL LEOPARDS IN FINAL
MPL के फाइनल में पहुंची भोपाल लेपर्ड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:03 AM IST

ग्वालियर। लगातार बॉलिंग के जरिए रन चेसिंग में अपना दम दिखाती आ रही ग्वालियर चीता आखिरकार एमपीएल के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई. शनिवार शाम हुए ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच कड़े मुकाबले में भोपाल लेपर्ड ने ग्वालियर चिता को शिकस्त दे दी. बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद शानदार फील्डिंग और बॉलिंग के दम पर टीम ने फाइनल्स में अपनी जगह बना ली और इस खेल की होस्ट टीम ग्वालियर चीता को टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Bhopal Leopard defeat Gwalior Cheetah
विकेट लेने के बाद जश्न मनाया खिलाड़ी (ETV BHARAT)

भोपाल लेपर्ड ने दिया था 172 रन का टारगेट

शनिवार को हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में भोपाल लेपर्ड ने ग्वालियर चीता को 172 रन का टारगेट दिया था. इस T20 मैच में ग्वालियर चीता ने पूरा दम लगा दिया, लेकिन 9 विकेट गंवाने के बाद आखिरकार ग्वालियर चिता तीन रनों से हार गई. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टॉस जीतने के बाद ग्वालियर चीता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन भोपाल लेपर्ड के गौतम रघुवंशी के अर्ध शतक और अनिकेत वर्मा, अंकुश सिंह की शानदार पारियों ने ग्वालियर चीता के लिए 172 रन का टारगेट सेट कर दिया. हालांकि इस इनिंग में भोपाल लेपर्ड ने अपने 8 विकेट भी गंवाए.

MPL CRICKET PREMIER LEAGUE
बैट्समैन के शूज की लेस बांधता हुए ग्वालियर टीम का खिलाड़ी (ETV BHARAT)

तीन रनों से मिली मेजबान टीम को हार

20 ओवर की समाप्ति के बाद जब ग्वालियर चीता बैटिंग करने आई तो टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में यश दुबे के रूप में लगा. भोपाल लेपर्ड ने अपनी शानदार फील्डिंग और जोरदार बॉलिंग के जरिए एक-एक कर ग्वालियर चीता के 9 विकेट गिराए. जहां मेजबान टीम ग्वालियर चीता के शिवांग कुमार ने 32 गेंद पर 46 रन बनाए तो वहीं पूर्व कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंद पर 40 रन जड़े. टीम प्लेयर्स ने एक अच्छा गेम दिखाते हुए 20 ओवर में शानदार 168 रन बनाए लेकिन वह भोपाल लेपर्ड से तीन रनों से हार गए.

Madhya Pradesh league Semifinal
ग्वालियर चीता टीम के खिलाड़ी को रन आउट किया (ETV BHARAT)

एलिमिनेटर बनी भोपाल लेपर्ड की टीम

भोपाल लेपर्ड ने मैच में इस बार फील्डिंग का काफी ध्यान रखा था जिससे यह मैच जीतने में उन्हें काफी मदद मिली. वहीं, टीम के तीन बॉलर्स जिनमें प्रियांशु शुक्ला ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके तो वहीं कमल त्रिपाठी ने भी चार ओवरों में 24 रन दिए और तीन विकेट लिए. इनके साथ-साथ टीम कैप्टन मोहम्मद अरशद खान ने भी अपनी बोलिंग का जलवा दिखाते हुए चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए. एलिमिनेटर मैच में ग्वालियर चीता को रन चेसिंग में हरा दिया.

Also Read:

ग्वालियर में MPL में चौके-छक्के उड़ाएंगे खिलाड़ी, महाआर्यमन बोले मध्य प्रदेश का अपना IPL लॉन्च - MPL launched On June 15

MPL के सेमीफाइनल में भोपाल लेपर्ड ने 171 रन बनाकर दिखाया दम, ग्वालियर चीता का पहले ओवर में गिरा विकेट - Mpl 2024 Semi Final Gwalior Bhopal

MPL का रोमांच जारी, रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर चीता ने रीवा जगुआर्स को हराया, जाने कहां हो गई चूक - MPL Gwalior Cheetah Won Match

रविवार शाम 7 बजे शुरू होगा फाइनल मुकाबला

ग्वालियर चीता की हार के साथ ही भोपाल लेपर्ड अब मध्य प्रदेश लीग के फाइनल में पहुंच चुकी है और रविवार को स्टीम का मुकाबला पहले फाइनलिस्ट टीम जबलपुर लायंस के साथ होगा. यह मैच भी ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल मैच के बाद जीतने वाली टीम मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप की पहले विजेता टीम बनेगी. यह मैच रविवार शाम 7:00 से शुरू होगा. MPL Scindia Cup 2024

ग्वालियर। लगातार बॉलिंग के जरिए रन चेसिंग में अपना दम दिखाती आ रही ग्वालियर चीता आखिरकार एमपीएल के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई. शनिवार शाम हुए ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच कड़े मुकाबले में भोपाल लेपर्ड ने ग्वालियर चिता को शिकस्त दे दी. बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद शानदार फील्डिंग और बॉलिंग के दम पर टीम ने फाइनल्स में अपनी जगह बना ली और इस खेल की होस्ट टीम ग्वालियर चीता को टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Bhopal Leopard defeat Gwalior Cheetah
विकेट लेने के बाद जश्न मनाया खिलाड़ी (ETV BHARAT)

भोपाल लेपर्ड ने दिया था 172 रन का टारगेट

शनिवार को हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में भोपाल लेपर्ड ने ग्वालियर चीता को 172 रन का टारगेट दिया था. इस T20 मैच में ग्वालियर चीता ने पूरा दम लगा दिया, लेकिन 9 विकेट गंवाने के बाद आखिरकार ग्वालियर चिता तीन रनों से हार गई. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टॉस जीतने के बाद ग्वालियर चीता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन भोपाल लेपर्ड के गौतम रघुवंशी के अर्ध शतक और अनिकेत वर्मा, अंकुश सिंह की शानदार पारियों ने ग्वालियर चीता के लिए 172 रन का टारगेट सेट कर दिया. हालांकि इस इनिंग में भोपाल लेपर्ड ने अपने 8 विकेट भी गंवाए.

MPL CRICKET PREMIER LEAGUE
बैट्समैन के शूज की लेस बांधता हुए ग्वालियर टीम का खिलाड़ी (ETV BHARAT)

तीन रनों से मिली मेजबान टीम को हार

20 ओवर की समाप्ति के बाद जब ग्वालियर चीता बैटिंग करने आई तो टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में यश दुबे के रूप में लगा. भोपाल लेपर्ड ने अपनी शानदार फील्डिंग और जोरदार बॉलिंग के जरिए एक-एक कर ग्वालियर चीता के 9 विकेट गिराए. जहां मेजबान टीम ग्वालियर चीता के शिवांग कुमार ने 32 गेंद पर 46 रन बनाए तो वहीं पूर्व कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंद पर 40 रन जड़े. टीम प्लेयर्स ने एक अच्छा गेम दिखाते हुए 20 ओवर में शानदार 168 रन बनाए लेकिन वह भोपाल लेपर्ड से तीन रनों से हार गए.

Madhya Pradesh league Semifinal
ग्वालियर चीता टीम के खिलाड़ी को रन आउट किया (ETV BHARAT)

एलिमिनेटर बनी भोपाल लेपर्ड की टीम

भोपाल लेपर्ड ने मैच में इस बार फील्डिंग का काफी ध्यान रखा था जिससे यह मैच जीतने में उन्हें काफी मदद मिली. वहीं, टीम के तीन बॉलर्स जिनमें प्रियांशु शुक्ला ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके तो वहीं कमल त्रिपाठी ने भी चार ओवरों में 24 रन दिए और तीन विकेट लिए. इनके साथ-साथ टीम कैप्टन मोहम्मद अरशद खान ने भी अपनी बोलिंग का जलवा दिखाते हुए चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए. एलिमिनेटर मैच में ग्वालियर चीता को रन चेसिंग में हरा दिया.

Also Read:

ग्वालियर में MPL में चौके-छक्के उड़ाएंगे खिलाड़ी, महाआर्यमन बोले मध्य प्रदेश का अपना IPL लॉन्च - MPL launched On June 15

MPL के सेमीफाइनल में भोपाल लेपर्ड ने 171 रन बनाकर दिखाया दम, ग्वालियर चीता का पहले ओवर में गिरा विकेट - Mpl 2024 Semi Final Gwalior Bhopal

MPL का रोमांच जारी, रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर चीता ने रीवा जगुआर्स को हराया, जाने कहां हो गई चूक - MPL Gwalior Cheetah Won Match

रविवार शाम 7 बजे शुरू होगा फाइनल मुकाबला

ग्वालियर चीता की हार के साथ ही भोपाल लेपर्ड अब मध्य प्रदेश लीग के फाइनल में पहुंच चुकी है और रविवार को स्टीम का मुकाबला पहले फाइनलिस्ट टीम जबलपुर लायंस के साथ होगा. यह मैच भी ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल मैच के बाद जीतने वाली टीम मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप की पहले विजेता टीम बनेगी. यह मैच रविवार शाम 7:00 से शुरू होगा. MPL Scindia Cup 2024

Last Updated : Jun 24, 2024, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.