भोपाल। इंडिया गठबंधन की बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मनोज यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, शैलेन्द्र शैली, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव, समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुशवाहा और इंडिया डेमोक्रिटिक पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह एनसीपी (शरद पंवार) के अध्यक्ष राजू भटनागर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव शामिल हुए.
चुनाव के दौरान आर्थिक प्रतिबंध लगाना घातक
बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी ने कहा "जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बना है. आमजन के अधिकारों की रक्षा करने के लिए यह गठबंधन बना है. लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव के बीच आर्थिक प्रतिबंध लगाना, लोकतंत्र के लिए घातक है. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए आगे की कार्यप्रणाली के साथ ही कई पहलुओं पर की चर्चा की गई." खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने पर जीतू पटवारी ने कहा "ये निर्वाचन अधिकारी का दायित्व होता है कि फॉर्म में कोई कमी हो तो उसे पूरा करवाते. देश मे यदि लोकतंत्र को बचाना है तो भारतीय जनता पार्टी को हराना ही पड़ेगा."
ये खबरें भी पढ़ें... जीतू पटवारी ने किया BJP से सवाल 'VD शर्मा लखपति से करोड़पति और जनता गरीब कैसे हो गई' कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे बंद, अब घर वापसी करके दिखाओ- जीतू पटवारी |
बीजेपी का वादे व दावों का क्या हुआ
पटवारी ने कहा "रोज भाषण दिए जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री ये बताएं कि लाडली बहनों को ₹3000 प्रति माह देने की बात हुई, वह पूरी क्यों नहीं हुई. हर महिला को पक्का मकान देने की बात कही थी. लखपति बहना योजना का क्या हुआ, ₹400 में प्रत्येक महिला को सिलेंडर देने की बात की थी, क्या हुआ भारतीय जनता पार्टी के वचन पत्र का. कांग्रेस पार्टी 9 अप्रैल को फिर से प्रेस वार्ता करेगी. एक लाख कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन करने का झूठा दावा बीजेपी कर रही है. जिनको जांच एजेंसियों के नोटिस से बचना है, जिनके पास प्रशासन का दबाव है या भविष्य में डर व लालच है, वही बीजेपी ज्वाइन कर रहा है."