भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के अधिकतर डैम लबालब हो चुके हैं. नदी और नाले उफान में होने से इसका पानी निचली बस्तियों और गांवों में घुस गया है, जिससे बाढ़ की नौबत बन गई है. बारिश के चलते एक ही दिन में अलग-अलग हादसों में प्रदेश के 17 लोगों की जान चली गई. तेज बारिश के कारण दतिया में एक पुराने घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दतिया में ही एक अन्य हादसे में एक युवक की मौत, शिवपुरी में 4, ग्वालियर में 4 और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हुई.
मेहगांव में 3 गांव कराए खाली, 47 में बाढ़ का अलर्ट
13 सितंबर को भी मौसम विज्ञान केंद्र ने ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के 11 जिलों में बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. भिंड में सिंध नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. जिसके कारण मेहगांव क्षेत्र के 3 गांवों को खाली करा लिया गया है. आसपास के 47 गावों में बाढ़ का अलर्ट है. वहीं गुरुवार को डबरा भी बाढ़ के कारण टापू बन गया. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण सरकार को आर्मी और एयरफोर्स की मदद लेनी पड़ी, तब जाकर बाढ़ में फंसे 500 से अधिक लोगों को बचाया जा सका.
16 सितंबर से फिर होगी तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 'सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. जिससे एमपी में 13 सितंबर के बाद बारिश कम हो जाएगी, लेकिन 15 सितंबर से एक नया सिस्टम बनने वाला है. जिससे 16 सितंबर के बाद एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का दौरा शुरू होगा. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है. इसके बाद दो से तीन दिनों के लिए बारिश कम हो जाएगी.'
आज 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी अनूपपुर और सिंगरौली जिले में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, जबलपुर समेत आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना और टीकमगढ़ समेत 15 जिलों में तेज बारिश हुई.
यहां पढ़ें... फिर तबाही को तैयार सिंध, खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर, 100 गांव खाली कराने का अलर्ट मध्य प्रदेश में आज का दिन भारी; 11 जिलों में मूसलाधार होगी बारिश, कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां |
प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही
मुरैना के कैलारस में रपटा पार कर रही ट्रैक्टर-ट्रोली के साथ 3 लोग बह गए. इनमें एक को बचा लिया गया, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं दतिया में राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार ढह गई. जिससे उसके मलबे में 9 लोग फंस गए थे. करीब 7 घंटे तक चले रेस्क्यू में दो लोग को बचा लिया गया. जबकि 7 लोगों की मौत हो गई. ग्वालियर के डबरा में पानी के तेज बहाव के कारण एक पुल टूट गया. अभी भी यहां पानी भरा हुआ है. रेस्क्यू का काम जारी है. वहीं अन्य जिलों में भी बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं.