भोपाल : राजधानी के आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी में शुक्रवार को सीएम डॉ.मोहन यादव ने आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की सर्विस मीट का शुभारंभ किया. यह सर्विस मीट भोपाल में 22 दिसंबर तक चलेगी. सर्विस मीट के तहत होने जा रहे कार्यक्रम प्रशासन अकादमी, मिंटो हाल और अरेरा क्लब में आयोजित होंगे. इसमें नवनियुक्त, वर्तमान और पूर्व आईएएस अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं. इसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व फन गेम्स समेत अन्य आयोजन होंगे.
आप लोगों को ताकत मिली है, इसे जनहित में लगाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "आप लोगों की अलग प्रकार की सर्विस है. आपको इस माध्यम से परमात्मा ने जो यश दिया है, आपके पास इसका अधिकतम उपयोग करने की ताकत है. आप लोगों के काम से कई लोगों के जीवन में बदलाव आता है. इससे आप लोगों को भी संतुष्टि मिलती है. कई कलेक्टर, कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी रहे हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उनमें से कुछ सामने भी बैठे हैं. सीएम ने कहा कि आप लोगों के इस क्लब में अच्छी परंपरा है, जिसमें मुख्य सचिव के अलावा सेवानिवृत्त वाले लोग भी मेंबर बने रह सकते हैं. वहीं चीफ सेक्रेटरी भी रिटायर होने के बाद इस क्लब में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हमारे यहां ये सिस्टम नहीं है."
आईएएस अधिकारियों के कारण देश मजबूत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "कर्म तो सभी करते हैं, परमात्मा भाग्य देता है. आप लोगों को तो कर्म भी अच्छा रहा और भाग्य ने भी साथ दिया. आज देश और दुनिया में भारत की पहचान बनी है, ये आप लोगों के कारण ही हो पाया है. हमें तो यहां आने के लिए जनता से आर्शीवाद लेना पड़ता है. जनता ही हमारी परीक्षा लेती है."
विविध चुनौतियों के बीच दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनी है, तो उसमें आप सभी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 20, 2024
मैं आपको शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/qExNh5s9p8
- प्रधानमंत्री पर भी फैसला देती है भारतीय न्याय व्यवस्था, लोकतंत्र की यही खूबसूरती
- मोहन यादव सरकार का विधानसभा में ऐलान, लाड़ली बहनों को कब से देंगे 3000 रुपए
आप लोगों की दक्षता के कारण ही हम शांतिदूत
सीएम ने कहा कि "आज विश्व में जिस प्रकार माहौल है. बंग्लादेश में क्या हो रहा है. लेकिन हमारे यहां आप लोगों की दक्षता के कारण ही शांति का माहौल है. एक आईएएस जब सर्विस में आता है तो हमको लगता है कि सिर्फ हम ही काम करते हैं. लेकिन जब उसे देखते हैं तो पता चलता है कि भले हम काम कर रहे हैं, लेकिन उसे अमलीजामा पहनाने का काम आप लोग ही कर रहे हैं. अभी मध्यप्रदेश विधानसभा में 8 विधेयक आ गए, 19 विभागों को समन्वयन कर आप लोगों ने उसे कानूनी अमलीजामा पहनाया."