भोपाल: राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है. भोपाल में पिछले 24 घंटे से हो रही रुक-रुककर बारिश की वजह से लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोपाल के कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है. कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी भी भर गया है. राजधानी के इन निचले इलाकों के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं.
पुराने शहर में डूबे वाहन
राजधानी भोपाल में शहर के मुख्य मार्गों सहित कई निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से सड़के डूब गई हैं. भोपाल के पुराने शहर के कुछ निचले इलाकों में इतना पानी भर गया है कि लोगों के वाहन तक पानी में डूब गए हैं. भोपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल के बड़े तालाब पर स्थित भदभदा डैम और कलियासोत के गेट भी खोले गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ रहा है. इसलिए लगातार जल निकासी भी की जा रही है.
सड़कों पर 3-4 फीट तक पानी
पुराने शहर के निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. करोंद के शिवनगर पारस धाम कॉलोनी में जल भराव होने से लोग अपने घरों में बंद हैं. देखना ये होगा कि भोपाल नगर निगम अब इस स्थिति से कैसे निपटता है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि आने वाले दिनों में बारिश कीर रफ्तार में कुछ कमी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों में मध्यप्रदेश पर बना मॉनसून का ये स्ट्रॉन्ग सिस्टम कमजोर पड़ सकता है.