भोपाल: राजधानी के रचना नगर स्थित रचना टावर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. लुटेरे बंदूक की नोक पर मकान के अंदर घुसे और शराब कारोबारी से लाखों की लूट कर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 15 लाख
रचना टावर में ही कई विधायकों, सांसदों और पूर्व विधायकों के मकान हैं. वहीं, सीएम मोहन यादव का भी इसी सोसायटी में फ्लैट है. इसके बावजूद 2 हथियारबंद लुटेरे बंदूक की नोक पर मकान के अंदर घुसे और शराब कारोबारी के यहां से करीब 15 लाख रुपए को अंजाम देकर भाग गये. घटना के बाद से सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि जिस मकान में लूट हुई है उस मकान के मालिक पूर्व विधायक हैं, जिन्होंने मकान किराया पर दिया है.
सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तलाश जारी
लूट के दौरान शराब कारोबारी संतोष साहू के ऑफिस में 4 कारोबारी मौजूद थे. भोपाल पुलिस डीसीपी जोन 2 श्रद्धा तिवारी ने बताया कि "इस पूरे मामले में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक 10-12 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है."