भोपाल। राजधानी के रहवासी इलाके गौतम नगर में बुधवार अलसुबह लगभग 4 बजे एक मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने नीचे बनी दुकानों के साथ पूरे मकान को चपेट में ले लिया. मकान के ऊपरी फ्लोर पर एक परिवार के 5 लोग फंस गए. परिवार के 3 लोग किसी प्रकार बाहर आ गए लेकिन दो लड़कियां मकान में ही फंस गईं. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लड़कियों का रेस्क्यू किया.
दमकल कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग
जिस मकान में आग लगी, उसमें नीचे दुकानें थीं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दुकानों के शटर तोड़कर फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट है. नीचे दुकानें होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. यहां किराने के साथ ही कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सारा समान भी जल गया. नगर निगम की 6 दमकलों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सीहोर जिले में मकान में लगने से सामान खाक
सीहोर जिले के ग्राम गुर्जर छापरी कोलार रोड पर एक मकान में आग लगने से पूरा सामान जल गया. घर में रखी गेहूं, चने की फसल राख हो गई. पुलिस के अनुसार बिलकिसगंज के नजदीक स्थित ग्राम गुर्जर छापरी मे कोलार रोड में रहने वाले लक्ष्मी नारायण, अर्जुन सिंह के मकान में मंगलवार रात को आग लगी. फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य आरिफ ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे.
इंदौर के कचरा प्लांट में धधकी आग
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में भानगढ़ में कचरा प्लांट में आग लग गई. देखते ही देखते कचरा प्लांट का कचरा खाक हो गया. दमकल विभाग की टीमों ने पानी के 20 टैंकरों री मदद से आग बुझाई. आग लगने के बाद आसपास के रहवासियों के घरों में धुआं घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 2 से 3 घंटे तक रहवासी परेशान होते रहे. बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं.