भोपाल. मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच (Crime branch bhopal) व साइबर सेल ने करोड़ों के घपले का खुलासा किया है. मामले में मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार भी किया गया है. इस 4 करोड़ से ज्यादा से गबन के मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
95 ग्राहकों के गोल्ड लोन में हेराफेरी
ऑनलाइन गैंबलिंग की लत अब आम लोगों के साथ बैंक कर्मचारियों को भी बर्बाद कर रही है. ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां शहर के इंद्रपुरी क्षेत्र में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में शाखा प्रबंधक व सहायक शाखा प्रबंधक ने करोड़ों का गबन कर दिया. दोनों को ऑनलाइन गैंबलिंग की लत इस कदर लग चुकी थी कि दोनों ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो 95 फर्जी गोल्ड लोन स्वीकृत करवाएं, इसके बाद लोन का रीपेमेंट अमाउंट भी खातों में जमा करने के बजाए ऑनलाइन गैंबलिंग में लगा दिया.
Read more - इंडिगो फ्लाइट से महिला भोपाल की उड़ान पर निकली, प्लेन में घुसते ही सीट गायब मिली और फिर... महादेव सट्टा ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, सट्टा किंग गिरीश तलरेजा भोपाल से गिरफ्तार |
बैंक के करोड़ों रु कसीनो में लुटाए
क्राइम ब्रांच की टीम तब हैरान रह गई जब पता चला कि बैंक के घपलेबाज मैनेजर और उसके साथियों ने बैंक को 4 करोड़ से ज्यादा की चपत बैंक को लगा दी और तो और कसीनो में भी करोड़ों हार गए. भोपाल क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शाखा प्रबंधक संजय सैनी और सह प्रबंधक अजय पाल सिंह ने तीन लोगों के साथ मिलकर यह पूरा फर्जीवाड़ा किया.
डीसीपी क्राइम ने इस मामले पर कहा-
डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने करोड़ों के इस गबन के मामले में कहा, 'मणप्पुरम गोल्ड इंद्रपुरी के शाखा प्रबंधक संजय सैनी और सह प्रबंधक अजय पाल सिंह ने तीन लोगों के साथ मिलकर पूरा फर्जीवाड़ा किया है. दोनों ही बैंक कर्मचारी ऑनलाइन गैंबलिंग की लत में लिप्त थे और कसीनों में करोड़ों रुपए हार चुके थे. दोनों ग्राहकों द्वारा जो लोन अमाउंट बैंक में जमा होता था उसे जमा करने के बजाय ऑनलाइन गैंबलिंग में उड़ाते थे. साथ ही इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए के गोल्ड लोन भी स्वीकृत कर लिए थे. क्राइम ब्रांच ने शाखा प्रबंधक, सह शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, मामले में शामिल अन्य लोगों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.'