ETV Bharat / state

जानिए एक पिता क्यों हो गया इतना मजबूर, कर दी अपने 8 साल के बेटे की हत्या - Bhopal 8 year old innocent murder - BHOPAL 8 YEAR OLD INNOCENT MURDER

भोपाल में एक पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे की जान ले ली. घटना के बाद वह खुदकुशी के लिए घर से निकला लेकिन, थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

BHOPAL FATHER MURDERED HIS SON
8 साल के मासूम बेटे की पिता ने ली जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 5:44 PM IST

भोपाल। भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया. घटना शुक्रवार की है जहां पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पिता भी खुदकुशी के इरादे से घर से निकला था लेकिन इस खौफनाक कदम को उठाने की उसकी हिम्मत नहीं हुई और वह थाने पहुंच गया.

मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे की ली जान

कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि "आरोपी अमिताभ खिलवरकर गणपति एनक्लेव स्थित राधाकृष्ण कॉम्पलेक्स में रहता है. वह शबरी सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर था. परिवार में 8 साल का बेटा आरव, पत्नी और सास है. बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बिना किसी के सहारे के वह खाना भी नहीं खा पाता था. जिसको लेकर अमिताभ तनाव में रहता था. शुक्रवार सुबह पत्नी छत पर कपड़े डालने गई थी, इस दौरान उसने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकल गया, लेकिन इसके लिए उसकी हिम्मत नहीं हो पाई जिसके बाद थाने पहुंचा."

ये भी पढ़ें:

सामंती सोच ने ली 3 लोगों की जान, सागर हत्याकांड में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का बड़ा खुलासा, जानिए सब-कुछ

मुरैना में सरकारी जमीन जोतने को लेकर खूनी खेल, ताबड़तोड़ गोलीबारी में 3 लोगों की मौत

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने कोलार थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मासूम को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पिता ने बताया कि सैलरी कम होने की वजह से वह बेटे का भार नहीं उठा पा रहा था और हमेशा तनाव में रहता था. घटना के बाद वह खुद कोलार थाने पहुंच गया और पुलिस को सारी बात बता दी. पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल। भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया. घटना शुक्रवार की है जहां पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पिता भी खुदकुशी के इरादे से घर से निकला था लेकिन इस खौफनाक कदम को उठाने की उसकी हिम्मत नहीं हुई और वह थाने पहुंच गया.

मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे की ली जान

कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि "आरोपी अमिताभ खिलवरकर गणपति एनक्लेव स्थित राधाकृष्ण कॉम्पलेक्स में रहता है. वह शबरी सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर था. परिवार में 8 साल का बेटा आरव, पत्नी और सास है. बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बिना किसी के सहारे के वह खाना भी नहीं खा पाता था. जिसको लेकर अमिताभ तनाव में रहता था. शुक्रवार सुबह पत्नी छत पर कपड़े डालने गई थी, इस दौरान उसने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकल गया, लेकिन इसके लिए उसकी हिम्मत नहीं हो पाई जिसके बाद थाने पहुंचा."

ये भी पढ़ें:

सामंती सोच ने ली 3 लोगों की जान, सागर हत्याकांड में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का बड़ा खुलासा, जानिए सब-कुछ

मुरैना में सरकारी जमीन जोतने को लेकर खूनी खेल, ताबड़तोड़ गोलीबारी में 3 लोगों की मौत

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने कोलार थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मासूम को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पिता ने बताया कि सैलरी कम होने की वजह से वह बेटे का भार नहीं उठा पा रहा था और हमेशा तनाव में रहता था. घटना के बाद वह खुद कोलार थाने पहुंच गया और पुलिस को सारी बात बता दी. पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 13, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.