भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगाकर अवैध रूप से पेपर विक्रय करने वाले 3 आरोपियों को 2-2 साल की सजा सुनाई है. आरोपियों ने टेलीग्राम में छात्रों और उनके परिजनों से पैसे लेकर नकली टेस्ट पेपर उपलब्ध कराए थे. जिसके कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने भोपाल साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद साइबर क्राइम ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
परीक्षा नियंत्रक ने की थी शिकायत
जिला न्यायालय ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का लोगो लगाकर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपी कमलेश गुर्जर, कौशिक दुबे, बृजेश को 2-2 वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नीतू जैन द्वारा पैरवी की गई है. ये शिकायत परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा के द्वारा पुलिस आयुक्त भोपाल को एक लिखित आवेदन पत्र देकर की गई थी.
ये भी पढ़ें: चोरी और सीना जोरी! कार रोकने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर 500 मीटर तक दौड़ाया |
शिकायत में बताया गया था कि 22-02-22 से 04-03-2023 के बीच आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के लोगो का उपयोग कर ग्रुप बनाए थे. उस ग्रुप के माध्यम से परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाने का दावा करते हुए छात्रों से भीम एप के माध्यम से पैसों की अवैध वसूली की. साथ ही अपनी विशिष्ट पहचान को छिपाकर माध्यमिक शिक्षा मंण्डल के लोगो का उपयोग कपटपूर्वक व बेईमानी से किया. शिकायत के आधार पर पुलिस थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सजा सुनाई है.