ETV Bharat / state

राजधानी में 9 लाख में 2BHK, साढे 5 लाख में 1BHK फ्लैट, एमपी हाउसिंग बोर्ड का मालिक बनो ऑफर - Bhopal Dream of Home in Low Budget - BHOPAL DREAM OF HOME IN LOW BUDGET

हर किसी की चाहत होती है कि उसका अपना एक घर हो. भले ही छोटा हो लेकिन अपने बजट का हो तो फिर देर किस बात की है. राजधानी भोपाल में आपके सपनों का आशियाना पूरा हो सकता है. 9 लाख से 12 लाख रुपये खर्च करके आप भी बन सकते हैं मकान मालिक.

कम बजट में भोपाल में पूरा हो सकता है आपके सपनों का आशियाना
BHOPAL DREAM OF HOME IN LOW BUDGET (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 5:38 PM IST

Updated : May 10, 2024, 7:11 PM IST

भोपाल। शहर में अपना घर लेना किसी सपने से कम नहीं होता और खासतौर से जब आपका बजट कम हो लेकिन भोपाल में कम बजट में भी घर का सपना पूरा हो सकता है. भोपाल के सबसे तेजी से विकसित होते कोलार इलाके में सिर्फ 9 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक में फ्लैट खरीदने का मौका उपलब्ध है. हाउसिंग बोर्ड द्वारा लांच किए गए इस नए प्रोजेक्ट में आप 1BHK और 2BHK फ्लैट ले जा सकते हैं. यहां बिल्डिंग में लिफ्ट के साथ बच्चों के लिए खेल मैदान और अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

5 लाख 50 हजार में भी फ्लैट उपलब्ध

हाउसिंग बोर्ड की यह आवासीय योजना कोलार रोड के बैरागढ़ चीचली में गौरव नगर के नाम से चल रही है. यहां निम्न आय वर्ग के लिए 816 प्रकोष्ठ भवन और कमजोर वर्ग के लिए 384 प्रकोष्ठ भवन का निर्माण किया गया है. यह प्रकोष्ठ बनकर पूरी तरह तैयार है. इन फ्लैट की कीमतें 5 लाख 50 हजार रुपये और 12 लाख 16 हजार रुपये रखी गई है.

12 लाख में 2BHK फ्लैट

यहां 6 मंजिला बिल्डिंग में 2BHK फ्लैट की साइज 503 वर्ग फुट है. इसमें 2 कमरे, 1 लिविंग रूम, किचिन और बालकनी दी गई है. 6 मंजिला बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर के लिए अलग-अलग कीमतें रखी गई हैं. पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक फ्लैट लेने पर 12 लाख 16 हजार रुपये देने होंगे. चौथे फ्लोर के लिए कीमत 11 लाख 70 हजार रुपये रखी गई है. 5वें फ्लोर के लिए कीमत 10 लाख 86 हजार रुपये रखी गई है जबकि 6वें फ्लोर के लिए कीमत 9 लाख 94 हजार रुपये निर्धारित की गई है. इसमें लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

देश में महंगा होगा अपने सपनों का आशियाना, बिल्डरों ने बताई यह बड़ी वजह

रजिस्ट्री कराएं और घर में शिफ्ट हो जाएं

इस प्रोजेक्ट के अधिकांश मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. मकान खरीदने के बाद सीधे इसमें रहने के लिए शिफ्ट हो सकते हैं. हाउसिंग बोर्ड के ईई एनडी अहिरवार के मुताबिक "इस प्रोजेक्ट में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान, कैंपस में ही मंदिर और कम्युनिटी हॉल भी बनाया गया है. सबसे खास बात है कि इस प्रोजेक्ट के पास से ही परिवहन सुविधा भी उपलब्ध है. कई छोटे-बड़े स्कूल भी इस प्रोजेक्ट के पास ही हैं."

भोपाल। शहर में अपना घर लेना किसी सपने से कम नहीं होता और खासतौर से जब आपका बजट कम हो लेकिन भोपाल में कम बजट में भी घर का सपना पूरा हो सकता है. भोपाल के सबसे तेजी से विकसित होते कोलार इलाके में सिर्फ 9 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक में फ्लैट खरीदने का मौका उपलब्ध है. हाउसिंग बोर्ड द्वारा लांच किए गए इस नए प्रोजेक्ट में आप 1BHK और 2BHK फ्लैट ले जा सकते हैं. यहां बिल्डिंग में लिफ्ट के साथ बच्चों के लिए खेल मैदान और अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

5 लाख 50 हजार में भी फ्लैट उपलब्ध

हाउसिंग बोर्ड की यह आवासीय योजना कोलार रोड के बैरागढ़ चीचली में गौरव नगर के नाम से चल रही है. यहां निम्न आय वर्ग के लिए 816 प्रकोष्ठ भवन और कमजोर वर्ग के लिए 384 प्रकोष्ठ भवन का निर्माण किया गया है. यह प्रकोष्ठ बनकर पूरी तरह तैयार है. इन फ्लैट की कीमतें 5 लाख 50 हजार रुपये और 12 लाख 16 हजार रुपये रखी गई है.

12 लाख में 2BHK फ्लैट

यहां 6 मंजिला बिल्डिंग में 2BHK फ्लैट की साइज 503 वर्ग फुट है. इसमें 2 कमरे, 1 लिविंग रूम, किचिन और बालकनी दी गई है. 6 मंजिला बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर के लिए अलग-अलग कीमतें रखी गई हैं. पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक फ्लैट लेने पर 12 लाख 16 हजार रुपये देने होंगे. चौथे फ्लोर के लिए कीमत 11 लाख 70 हजार रुपये रखी गई है. 5वें फ्लोर के लिए कीमत 10 लाख 86 हजार रुपये रखी गई है जबकि 6वें फ्लोर के लिए कीमत 9 लाख 94 हजार रुपये निर्धारित की गई है. इसमें लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

देश में महंगा होगा अपने सपनों का आशियाना, बिल्डरों ने बताई यह बड़ी वजह

रजिस्ट्री कराएं और घर में शिफ्ट हो जाएं

इस प्रोजेक्ट के अधिकांश मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. मकान खरीदने के बाद सीधे इसमें रहने के लिए शिफ्ट हो सकते हैं. हाउसिंग बोर्ड के ईई एनडी अहिरवार के मुताबिक "इस प्रोजेक्ट में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान, कैंपस में ही मंदिर और कम्युनिटी हॉल भी बनाया गया है. सबसे खास बात है कि इस प्रोजेक्ट के पास से ही परिवहन सुविधा भी उपलब्ध है. कई छोटे-बड़े स्कूल भी इस प्रोजेक्ट के पास ही हैं."

Last Updated : May 10, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.