ETV Bharat / state

महज 5वीं पास शख्स ने सीनियर IAS व महिला अफसर की बीच फर्जी वॉट्सऐप चैट वायरल की

Bhopal fake chat IAS viral: केवल 5वीं तक पढ़े लिखे एक शख्स ने सीनियर आईएएस अफसर व एक महिला अफसर के बीच फर्जी वाट्सएप चैट क्रिएट की. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Bhopal fake chat IAS viral
सीनियर IAS व महिला अफसर की बीच फर्जी वॉट्सऐप चैट वायरल की
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 12:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व एक महिला अधिकारी के बीच फर्जी वॉट्सऐप चैट को वायरल करने वाले एक युवक को भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने कारोबारी मालिक के कहने पर यह फर्जी चैट वायरल की. आरोपी के मालिक की तलाश पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी का मालिक फरार है. पुलिस का कहना है कि कारोबारी के पकड़े जाने के बाद साफ हो सकेगा कि उसने फर्जी चैट के स्क्रीनशॉट वायरल क्यों करवाए.

महिला अधिकारी की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस

भोपाल क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त शैलेंद्र चौहान ने बताया " महिला अधिकारी द्वारा थाना क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई कि उनके व एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के मध्य असत्य, मनगढंत एवं काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट उन्हें बदनाम करने के मकसद से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रसारित किया जा रहा है. इससे अत्यधिक बदनामी एवं मानहानि तथा मानसिक वेदना हो रही है. जिसे रोका जाना आवश्यक है."

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस

शिकायत मिलने पर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी. जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा तकनीकी जांच की गई इसमें पता चला कि इंदौर के रहने वाले जावेद मोहम्मद खान ने अपने सेठ रमनवीर सिंह अरोरा के कहने पर ऐप के माध्यम से उक्त फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए. यह पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने जावेद को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी रमनवीर सिंह अरोरा फरार हो गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गरीब तबके की महिलाओं को पैसों का लालच देने के बाद उनके नाम पर सिम खरीदता था. आरोपी केवल 5वीं कक्षा तक पढ़ा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व एक महिला अधिकारी के बीच फर्जी वॉट्सऐप चैट को वायरल करने वाले एक युवक को भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने कारोबारी मालिक के कहने पर यह फर्जी चैट वायरल की. आरोपी के मालिक की तलाश पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी का मालिक फरार है. पुलिस का कहना है कि कारोबारी के पकड़े जाने के बाद साफ हो सकेगा कि उसने फर्जी चैट के स्क्रीनशॉट वायरल क्यों करवाए.

महिला अधिकारी की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस

भोपाल क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त शैलेंद्र चौहान ने बताया " महिला अधिकारी द्वारा थाना क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई कि उनके व एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के मध्य असत्य, मनगढंत एवं काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट उन्हें बदनाम करने के मकसद से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रसारित किया जा रहा है. इससे अत्यधिक बदनामी एवं मानहानि तथा मानसिक वेदना हो रही है. जिसे रोका जाना आवश्यक है."

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस

शिकायत मिलने पर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी. जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा तकनीकी जांच की गई इसमें पता चला कि इंदौर के रहने वाले जावेद मोहम्मद खान ने अपने सेठ रमनवीर सिंह अरोरा के कहने पर ऐप के माध्यम से उक्त फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए. यह पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने जावेद को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी रमनवीर सिंह अरोरा फरार हो गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गरीब तबके की महिलाओं को पैसों का लालच देने के बाद उनके नाम पर सिम खरीदता था. आरोपी केवल 5वीं कक्षा तक पढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.