ETV Bharat / state

गो ग्रीन: 3 माह में 1 करोड़ का बिका गोबर से बना वॉल पेंट, डेकोरेटिव आइटम्स की बढ़ी डिमांड - sarvodaya foundation green paint

Bhopal Cow Dung Products : गोबर से गौकाष्ट यानि कभी सिर्फ कंडे ही बनाए जाते हैं और कच्चे घरों में लिपाई पुताई का काम होता था लेकिन अब इससे बने उत्पाद देखकर आप हैरान रह जाएंगे. गोबर से वॉल पेंट से लेकर कई उत्पादों की जबरदस्त डिमांड है.

Unique craftsmanship from cow dung
गोबर से बनाए 45 डेकोरेटिव आइटम्स
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:44 PM IST

भोपाल। गौवंश के गोबर से गौकाष्ट, गोबर के दीपक जैसे कई उत्पाद आपने देखे होंगे, लेकिन अब गोबर से वॉल पेंट भी बनकर तैयार हो चुका है. फरीदाबाद के सर्वोदया फाउंडेशन ने एक साल की रिसर्च के बाद इसे तैयार कर मार्केट में उतारा है. भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित गौ रक्षा संवाद में सर्वोदया फाउंडेशन ने भी अपना स्टॉल लगाया है. सर्वोदया के अलावा मध्यप्रदेश के कई संस्थान गोबर और गौ मूत्र से बनने वाले प्रोडक्ट लेकर यहां पहुंचे है और उन्होंने भी अपना स्टॉल लगाया है.

Ganesh idol made from cow dung
गोबर से गणेश प्रतिमा
Unique craftsmanship from cow dung
गोबर से बने शिवलिंग
Unique craftsmanship from cow dung
गोबर से बनी गदा

3 माह में 1 करोड़ का बिका गोबर से बना पेंट

सर्वोदया फाउंडेशन द्वारा तैयार किए गए ईकोलॉजिकल ग्रीन पेंट के सेल्स ऑफिसर सौरभ खुराना बताते हैं कि "तीन साल पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में गोबर के महत्व को बताते हुई कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाने की संभावनाएं तलाशे जाने की बात कही थी. उन्होंने गोबर से वॉल पेंट बनाए जाने की बात भी कही. इसके बाद फाउंडेशन द्वारा इस दिशा में काम शुरू किया गया. करीब एक साल की रिसर्च के बाद हमने गोबर से पेंट तैयार किया. इसे हम उत्तर प्रदेश के अलावा, दिल्ली, हरियाणा में लांच कर चुके हैं. पिछले तीन माह में 1 करोड़ रुपये का पेंट बिक चुका है".

Puja plate made of dung
गोबर से बनी पूजा थाली
swing made of cow dung
गोबर से बना झूला
bhopal cow dung products
गोबर से बने सजावटी आइटम

गोबर से बनाए 45 डेकोरेटिव आइटम्स

भोपाल के नीलबढ़ इलाके के गौकृपा पंचगव्य आयुर्वेद संस्थान के आशीष पाटीदार भी अपने प्रोडक्ट लेकर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने गोबर से शिवलिंग, मंदिर, भगवान के झूले, पूजा की थाल, गदा, स्टूल, स्टैंड आदि कई सामान तैयार किए हैं. वे बताते हैं कि "हमने गोबर से 45 अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाए हैं. पिछले सालों में गोबर से बने प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है. गणेश स्थापना के दौरान गोबर से बने गणेश जी की खूब डिमांड होती है. गोबर के प्रोडक्ट तैयारकर उस पर कलर कोटिंग की जाती है, इससे इनकी लाइफ और खूबसूरती और बढ़ जाती है".

wall paints to decorative items
गोबर से बनी कलाकृतियां

ये भी पढ़ें:

2 रुपए लो 1 किलो गोबर दो, मऊगंज में शुरु हुई 'गोबर धन परियोजना', मशीन से निकलेगी लकड़ी

Watch: यहां बनाई जाती है गाय के गोबर से राखियां, देती हैं नायाब संदेश

Surya Chakra made from cow dung
गोबर से सूर्य भगवान की प्रतिमा

डिमांड बढ़ने से आत्मनिर्भर होंगी गौशालाएं

गोबर प्रोडक्ट के शिल्पकार जितेन्द्र कहते हैं कि वे पिछले 5 साल से गोबर के शिल्प बनाने का काम कर रहे हैं. इसके पहले वह मिट्टी के शिल्प तैयार करते थे. मिट्टी के मुकाबले गोबर से शिल्प तैयार करने में ज्यादा मेहनत लगती है. पिछले सालों में इसकी डिमांड बढ़ी है. बड़े शहरों और विदेशियों को यह प्रोडक्ट खूब लुभाते हैं. ऐसे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी तो गौशालाएं अपने आप आत्मनिर्भर हो जाएंगी.

भोपाल। गौवंश के गोबर से गौकाष्ट, गोबर के दीपक जैसे कई उत्पाद आपने देखे होंगे, लेकिन अब गोबर से वॉल पेंट भी बनकर तैयार हो चुका है. फरीदाबाद के सर्वोदया फाउंडेशन ने एक साल की रिसर्च के बाद इसे तैयार कर मार्केट में उतारा है. भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित गौ रक्षा संवाद में सर्वोदया फाउंडेशन ने भी अपना स्टॉल लगाया है. सर्वोदया के अलावा मध्यप्रदेश के कई संस्थान गोबर और गौ मूत्र से बनने वाले प्रोडक्ट लेकर यहां पहुंचे है और उन्होंने भी अपना स्टॉल लगाया है.

Ganesh idol made from cow dung
गोबर से गणेश प्रतिमा
Unique craftsmanship from cow dung
गोबर से बने शिवलिंग
Unique craftsmanship from cow dung
गोबर से बनी गदा

3 माह में 1 करोड़ का बिका गोबर से बना पेंट

सर्वोदया फाउंडेशन द्वारा तैयार किए गए ईकोलॉजिकल ग्रीन पेंट के सेल्स ऑफिसर सौरभ खुराना बताते हैं कि "तीन साल पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में गोबर के महत्व को बताते हुई कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाने की संभावनाएं तलाशे जाने की बात कही थी. उन्होंने गोबर से वॉल पेंट बनाए जाने की बात भी कही. इसके बाद फाउंडेशन द्वारा इस दिशा में काम शुरू किया गया. करीब एक साल की रिसर्च के बाद हमने गोबर से पेंट तैयार किया. इसे हम उत्तर प्रदेश के अलावा, दिल्ली, हरियाणा में लांच कर चुके हैं. पिछले तीन माह में 1 करोड़ रुपये का पेंट बिक चुका है".

Puja plate made of dung
गोबर से बनी पूजा थाली
swing made of cow dung
गोबर से बना झूला
bhopal cow dung products
गोबर से बने सजावटी आइटम

गोबर से बनाए 45 डेकोरेटिव आइटम्स

भोपाल के नीलबढ़ इलाके के गौकृपा पंचगव्य आयुर्वेद संस्थान के आशीष पाटीदार भी अपने प्रोडक्ट लेकर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने गोबर से शिवलिंग, मंदिर, भगवान के झूले, पूजा की थाल, गदा, स्टूल, स्टैंड आदि कई सामान तैयार किए हैं. वे बताते हैं कि "हमने गोबर से 45 अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाए हैं. पिछले सालों में गोबर से बने प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है. गणेश स्थापना के दौरान गोबर से बने गणेश जी की खूब डिमांड होती है. गोबर के प्रोडक्ट तैयारकर उस पर कलर कोटिंग की जाती है, इससे इनकी लाइफ और खूबसूरती और बढ़ जाती है".

wall paints to decorative items
गोबर से बनी कलाकृतियां

ये भी पढ़ें:

2 रुपए लो 1 किलो गोबर दो, मऊगंज में शुरु हुई 'गोबर धन परियोजना', मशीन से निकलेगी लकड़ी

Watch: यहां बनाई जाती है गाय के गोबर से राखियां, देती हैं नायाब संदेश

Surya Chakra made from cow dung
गोबर से सूर्य भगवान की प्रतिमा

डिमांड बढ़ने से आत्मनिर्भर होंगी गौशालाएं

गोबर प्रोडक्ट के शिल्पकार जितेन्द्र कहते हैं कि वे पिछले 5 साल से गोबर के शिल्प बनाने का काम कर रहे हैं. इसके पहले वह मिट्टी के शिल्प तैयार करते थे. मिट्टी के मुकाबले गोबर से शिल्प तैयार करने में ज्यादा मेहनत लगती है. पिछले सालों में इसकी डिमांड बढ़ी है. बड़े शहरों और विदेशियों को यह प्रोडक्ट खूब लुभाते हैं. ऐसे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी तो गौशालाएं अपने आप आत्मनिर्भर हो जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.