ETV Bharat / state

हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़ा वॉटर कैनन, कांग्रेसी हुए धड़ाम - Congress Protests in Bhopal - CONGRESS PROTESTS IN BHOPAL

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करते हुए ईडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस कांग्रेसियों को रोकती नजर आई. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन और बेरीकेट्स का इस्तेमाल किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और ईडी पर आरोप लगाया है.

CONGRESS PROTESTS IN BHOPAL
हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 5:51 PM IST

भोपाल: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी चेयरमैन के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. भोपाल के व्यापमं चौराहे पर धरना प्रदर्शन के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की तरफ आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ही रोक लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन जब कांग्रेस नेता बेरीकेट्स पर चढ़ने लगे तो पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा.

जीतू पटवारी का बीजेपी पर आरोप (ETV Bharat)

पुलिस ने दिखाई सख्ती

हिंडनबर्ग मामले को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. व्यापमं चौराहे पर हुई सभा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता ईडी को ज्ञापन देने आगे बढ़े. पुलिस ने बेरीकेटिंग कर सभी को बोर्ड ऑफिस चौराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार सहित कई कार्यकर्ता बेरीकेट्स पर चढ़ने लगे. पुलिस ने पहले उन्हें समझाया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा. पानी की बौछार से कांग्रेस कार्यकर्ता बेरीकेट्स से नीचे गिर गए. बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को पीछे धकेला.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल, दिग्विजय सिंह की नसीहत, जीतू पटवारी ने शराबबंदी की मांग

सागर में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- बदलापुर की सरकार है बीजेपी

कांग्रेस ने लगाया आरोप

उधर इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी जांच कराने की मांग की. जीतू पटवारी ने कहा कि हिंडनबर्ग मामले में सरकार चुप है. बीजेपी की ईडी काम करती है, लेकिन वह सिर्फ कांग्रेसियों पर कार्रवाई करती है. आम आदमियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन बीजेपी सरकार और उससे जुड़े लोगों पर ईडी कार्रवाई नहीं करती.' उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि 'जैसी भूमिका बीजेपी के लिए आरएसएस निभाती थी, वैसी ही भूमिका बीजेपी के लिए ईडी निभा रही है.'

भोपाल: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी चेयरमैन के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. भोपाल के व्यापमं चौराहे पर धरना प्रदर्शन के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की तरफ आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ही रोक लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन जब कांग्रेस नेता बेरीकेट्स पर चढ़ने लगे तो पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा.

जीतू पटवारी का बीजेपी पर आरोप (ETV Bharat)

पुलिस ने दिखाई सख्ती

हिंडनबर्ग मामले को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. व्यापमं चौराहे पर हुई सभा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता ईडी को ज्ञापन देने आगे बढ़े. पुलिस ने बेरीकेटिंग कर सभी को बोर्ड ऑफिस चौराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार सहित कई कार्यकर्ता बेरीकेट्स पर चढ़ने लगे. पुलिस ने पहले उन्हें समझाया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा. पानी की बौछार से कांग्रेस कार्यकर्ता बेरीकेट्स से नीचे गिर गए. बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को पीछे धकेला.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल, दिग्विजय सिंह की नसीहत, जीतू पटवारी ने शराबबंदी की मांग

सागर में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- बदलापुर की सरकार है बीजेपी

कांग्रेस ने लगाया आरोप

उधर इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी जांच कराने की मांग की. जीतू पटवारी ने कहा कि हिंडनबर्ग मामले में सरकार चुप है. बीजेपी की ईडी काम करती है, लेकिन वह सिर्फ कांग्रेसियों पर कार्रवाई करती है. आम आदमियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन बीजेपी सरकार और उससे जुड़े लोगों पर ईडी कार्रवाई नहीं करती.' उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि 'जैसी भूमिका बीजेपी के लिए आरएसएस निभाती थी, वैसी ही भूमिका बीजेपी के लिए ईडी निभा रही है.'

Last Updated : Aug 22, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.