भोपाल. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की बाकी बची तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू), ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कुल 6 प्रत्याशियों की घोषणा की, इसमें 3 प्रत्याशी मध्यप्रदेश, 2 गोवा और 1 दादरा नगर हवेली से हैं.
जीतू पटवारी ने शेयर की लिस्ट, दी शुभकामनाएं
लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की बाकी बची तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होते ही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाअंट पर लिस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ' लोकसभा चुनाव-2024 हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश से नामित अधिकृत प्रत्याशियों को अनंत बधाई शुभकामनाएं एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार. आशा है कि हम सभी के सार्थक प्रयास और एकजुटता के साथ कार्य से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी.'
गोवा और दादरा से ये हैं प्रत्याशी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडिस और नॉर्थ गोवा से रमाकांत खलप को मैदान में उतारा है. वहीं दादरा नगर हवेली (एसटी) से अजीत रामजीभाई माहला चुनावी मैदान में उतरेंगे.
Read more- MP में कांग्रेस को एक और झटका, रीवा में त्रियुगी नारायण शुक्ला ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा |
241 प्रत्याशी घोषित कर चुकी कांग्रेस
शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ये 14वीं लिस्ट जारी की है. इसके साथ कांग्रेस के कुल 241 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं. पार्टी ने इससे पहले13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए थे. मध्यप्रदेश में कांग्रेस 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और एमपी की कई सीटों पर पहले ही चरण में वोटिंग होगी.