ETV Bharat / state

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के लक्ष्मण सिंह, बताया कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन - Sam Pitroda Biggest Enemy - SAM PITRODA BIGGEST ENEMY

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं. सैम पित्रोदा के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह ने निशाना साधा है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे कांग्रेस की अंतर्कलह बताया है.

SAM PITRODA BIGGEST ENEMY
सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के लक्ष्मण सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 5:21 PM IST

भोपाल: कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर आंतरिक कलह सामने आई है. दरअसल, इस बार कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई ने लक्ष्मण सिंह ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है. उन्होंने पित्रोदा को कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. इस बात को लेकर जहां कांग्रेस में एक बार फिर फूट के स्वर दिखाई दे रहे हैं, वहीं इस बयान के बाद भाजपा भी हमलावर है.

Congress Leader Lakshman Singh
लक्ष्मण सिंह का सैम पित्रोदा पर बयान (Lakshman Singh X Tweet)

बाप-बेटे में फर्क पैदा कर रहा

लक्ष्मण सिंह ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने सैम पित्रोदा के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें सैम ने कहा था कि 'राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार हैं. वे अच्छी स्ट्रेटजी जानते हैं, उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. इस पर लक्ष्मण सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. बाप बेटे में फर्क पैदा कर रहा है.'

ट्वीट को कुछ देर बाद किया डिलीट

लक्ष्मण सिंह ने 5 सितंबर को सुबह सैम पित्रोदा के खिलाफ ट्वीट किया था, लेकिन जैसे ही यह वायरल हुआ और लोग प्रतिक्रिया के लिए फोन लगाने लगे. वैसे ही लक्ष्मण सिंह के एक्स हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशाट ले लिया था. जो अभी भी सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यहां पढ़ें...

'जितने जूते मारो उतने कम हैं', सैम पित्रोदा पर भड़के दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का बयान

सैम पित्रोदा के बयान पर प्रहलाद पटेल का पलटवार, देश को बांटने का काम करते हैं ऐसे लोग

विरासत टैक्स लगाना चाहती है कांग्रेस

इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'इस ट्वीट से कांग्रेस की अंर्तकलह उजागर हुई है. हालांकि कांग्रेस के बारे में सबको पता है, कि किस प्रकार सैम पित्रोदा कांग्रेस के कंधे पर बंदूक रखकर विरासत टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा इन्हें अपने इरादों पर सफल नहीं होने देगी. कांग्रेस आज भी डिवाइड एंड रुल के जरिए सत्ता पाना चाहती है.'

भोपाल: कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर आंतरिक कलह सामने आई है. दरअसल, इस बार कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई ने लक्ष्मण सिंह ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है. उन्होंने पित्रोदा को कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. इस बात को लेकर जहां कांग्रेस में एक बार फिर फूट के स्वर दिखाई दे रहे हैं, वहीं इस बयान के बाद भाजपा भी हमलावर है.

Congress Leader Lakshman Singh
लक्ष्मण सिंह का सैम पित्रोदा पर बयान (Lakshman Singh X Tweet)

बाप-बेटे में फर्क पैदा कर रहा

लक्ष्मण सिंह ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने सैम पित्रोदा के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें सैम ने कहा था कि 'राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार हैं. वे अच्छी स्ट्रेटजी जानते हैं, उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. इस पर लक्ष्मण सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. बाप बेटे में फर्क पैदा कर रहा है.'

ट्वीट को कुछ देर बाद किया डिलीट

लक्ष्मण सिंह ने 5 सितंबर को सुबह सैम पित्रोदा के खिलाफ ट्वीट किया था, लेकिन जैसे ही यह वायरल हुआ और लोग प्रतिक्रिया के लिए फोन लगाने लगे. वैसे ही लक्ष्मण सिंह के एक्स हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशाट ले लिया था. जो अभी भी सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यहां पढ़ें...

'जितने जूते मारो उतने कम हैं', सैम पित्रोदा पर भड़के दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का बयान

सैम पित्रोदा के बयान पर प्रहलाद पटेल का पलटवार, देश को बांटने का काम करते हैं ऐसे लोग

विरासत टैक्स लगाना चाहती है कांग्रेस

इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'इस ट्वीट से कांग्रेस की अंर्तकलह उजागर हुई है. हालांकि कांग्रेस के बारे में सबको पता है, कि किस प्रकार सैम पित्रोदा कांग्रेस के कंधे पर बंदूक रखकर विरासत टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा इन्हें अपने इरादों पर सफल नहीं होने देगी. कांग्रेस आज भी डिवाइड एंड रुल के जरिए सत्ता पाना चाहती है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.