भोपाल. लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर रात एमपी के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 नाम शामिल हैं. अब तक कांग्रेस ने 28 में से 22 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, वहीं एक सीट खजुराहो की सपा को दे दी है. दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से चुनाव लड़ाया जा रहा है. वहीं कांतिलाल भूरिया को रतलाम से और फुंदेलाल मार्को को शहडोल से लड़ाया जा रहा है. वहीं भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 184 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट.
22 प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. बीजेपी ने पहली सूची में 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. जबकि बची हुई पांच सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दूसरी सूची में की गई थी. कांग्रेस ने अब तक 22 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बाकी 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकि है. वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.
चार चरणों में होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) की तारीखों का एलान हो चुका है. मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान किया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग (1st phase voting) 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरा चरण और 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग की जाएगी. 4 जून को नतीजे घोषित किये जाएंगे. लोकसभा की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब पांच करोड़ 63 लाख चालीस हजार मतदाता वोटिंग करेंगे.