ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव की कोर टीम के 4 IAS संभालेंगे पूरा सचिवालय, विभागों के बंटवारे के बाद कौन पावरफुल - CM Mohan Yadav New Core Team

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कोर टीम में शामिल अधिकारियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इसमें अपर मुख्य सचिव सहित 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव के बीच काम बांटा गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

CM MOHAN YADAV NEW CORE TEAM
सीएम मोहन यादव की कोर टीम में विभागों का बंटवारा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 10:04 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सचिवालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की पदस्थापना के बाद कोर टीम के बीच विभागों को बांट दिया है. विभागों का यह बंटवारा अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, सचिव भरत यादव के बीच किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में इस बार अपर सचिव और उप सचिव को अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट करना होगा. उन्हें विभागों की सीधी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. एक तरह से मुख्यमंत्री सचिवालय की पूरी कमान 4 अधिकारियों के हाथों में होगी.

अधिकारियों में कौन किस पर भारी

मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के रूप में राजेश राजौरा को पदस्थ किया गया है. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को पदस्थ किया गया है. इसके पहले तक प्रमुख सचिव स्तर के ही अधिकारी होते थे. सीएम ऑफिस में राजेश राजौरा के अलावा प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को भी पिछले दिनों पदस्थ किया गया था जबकि प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह और सचिव भारत यादव पहले से काम कर रहे थे. अब इन अधिकारियों के बीच विभाग बांटकर तय कर दिया गया है कि किस अधिकारी की क्या भूमिका होगी. विभागों के हिसाब से देखा जाए तो संजय शुक्ला और भारत यादव को गृह, वित जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव

राजेश राजौरा सीएम सचिवालय में सभी विभागों के कामों पर निगाह रखेंगे. वे देखेंगे कि मुख्यमंत्री द्वारा कौन-कौन सी घोषणाएं की गई और उन पर कितना अमल हुआ.

संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव

संजय शुक्ला को कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें गृह विभाग और वित्त विभाग भी शामिल है. कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है और इस पर संजय शुक्ला निगाह रखेंगे. इसके अलावा उन्हें नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, सामान्य प्रशासन, विधि एवं विधायी, पीएचई, चिकित्सा शिक्षा विभाग, वन विभाग, ऊर्जा आदि विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

राघवेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव

राघवेन्द्र सिंह को शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग दोनों ही शामिल हैं. इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक न्याय जैसे विभाग भी शामिल हैं.

भारत यादव, सचिव

प्रदेश सरकार की छवि को चमकाए रखने की जिम्मेदारी भारत यादव को सौंपी गई है. उन्हें जनसंपर्क विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा वाणिज्यिक कर, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़े बदलाव, प्रभारी मंत्री के बिना नहीं हिलेगा पत्ता, कैबिनेट में पास होगा ये प्रस्ताव

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन-बेतवा परियोजना को लेकर बताई ये बड़ी बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सचिवालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की पदस्थापना के बाद कोर टीम के बीच विभागों को बांट दिया है. विभागों का यह बंटवारा अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, सचिव भरत यादव के बीच किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में इस बार अपर सचिव और उप सचिव को अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट करना होगा. उन्हें विभागों की सीधी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. एक तरह से मुख्यमंत्री सचिवालय की पूरी कमान 4 अधिकारियों के हाथों में होगी.

अधिकारियों में कौन किस पर भारी

मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के रूप में राजेश राजौरा को पदस्थ किया गया है. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को पदस्थ किया गया है. इसके पहले तक प्रमुख सचिव स्तर के ही अधिकारी होते थे. सीएम ऑफिस में राजेश राजौरा के अलावा प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को भी पिछले दिनों पदस्थ किया गया था जबकि प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह और सचिव भारत यादव पहले से काम कर रहे थे. अब इन अधिकारियों के बीच विभाग बांटकर तय कर दिया गया है कि किस अधिकारी की क्या भूमिका होगी. विभागों के हिसाब से देखा जाए तो संजय शुक्ला और भारत यादव को गृह, वित जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव

राजेश राजौरा सीएम सचिवालय में सभी विभागों के कामों पर निगाह रखेंगे. वे देखेंगे कि मुख्यमंत्री द्वारा कौन-कौन सी घोषणाएं की गई और उन पर कितना अमल हुआ.

संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव

संजय शुक्ला को कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें गृह विभाग और वित्त विभाग भी शामिल है. कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है और इस पर संजय शुक्ला निगाह रखेंगे. इसके अलावा उन्हें नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, सामान्य प्रशासन, विधि एवं विधायी, पीएचई, चिकित्सा शिक्षा विभाग, वन विभाग, ऊर्जा आदि विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

राघवेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव

राघवेन्द्र सिंह को शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग दोनों ही शामिल हैं. इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक न्याय जैसे विभाग भी शामिल हैं.

भारत यादव, सचिव

प्रदेश सरकार की छवि को चमकाए रखने की जिम्मेदारी भारत यादव को सौंपी गई है. उन्हें जनसंपर्क विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा वाणिज्यिक कर, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़े बदलाव, प्रभारी मंत्री के बिना नहीं हिलेगा पत्ता, कैबिनेट में पास होगा ये प्रस्ताव

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन-बेतवा परियोजना को लेकर बताई ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.