भोपाल। सेंट्रल जेल में बंद सिमी के 4 आतंकी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण जेल प्रशासन ने दों आतंकियों को भोपाल के जिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज के लिए भर्ती कराया. अस्पताल में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका इलाज किया जा रहा है.
सेंट्रल जेल में 4 आतंकी कई दिन से भूख हड़ताल पर
भोपाल के सेंट्रल जेल के जेलर राजेश बांगरे के अनुसार "भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के चार सदस्यों द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से भूख हड़ताल की जा रही है. भूख हड़ताल पर रहने की वजह से उन्हें कमजोरी आने के साथ-साथ चक्कर भी आने लगे हैं. जेल प्रशासन द्वारा लगातार उन्हें समझाइश दी गई. इसके साथ ही जेल में उन्हें ड्रिप वगैरह लगाकर उनके स्वस्थ का ध्यान रखा गया. लेकिन ये आतंकी भूख हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हैं, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार रात इनमें से दो आतंकियों को भोपाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
ये खबरें भी पढ़ें... |
आतंकियों ने रखीं सामूहिक नमाज के साथ कई मांगें
गौरतलब है कि प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया सिमी के चार आतंकी कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं. गुरुवार रात को इनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद इनमें से दो आतंकियों अबू फैसल और कमरूद्दीन को जेल प्रशासन द्वारा जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जेल प्रशासन ने आतंकियों की बिगड़ती सेहत के बारे में शासन को अवगत करा दिया है. भोपाल जेल में ये आतंकी सामूहिक नमाज के साथ ही इस्लामी टोपी पहनने, अंडा सेल से बाहर घूमने, न्यूज पेपर लाइब्रेरी की सुविधा, घड़ी मुहैया कराने जैसी मांगें कर रहे हैं. अपनी इन मांगों को लेकर ये पहले भी भूख हड़ताल कर चुके हैं.