ETV Bharat / state

भोपाल में NGT के आदेश पर ताज होटल से लगी भदभदा बस्ती पर चला बुलडोजर - encroachment removed bhopal

Bhopal Bulldozer Action : एनजीटी (NGT) के आदेश पर भोपाल में बुधवार को ताज होटल से लगी भदभदा बस्ती को हटाया गया. करीब 300 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ 1 हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

bhopal bulldozer action
भोपाल में एनजीटी के आदेश पर चला बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 3:36 PM IST

भोपाल में एनजीटी के आदेश पर चला बुलडोजर

भोपाल। अतिक्रमण हटाने के लिए नेहरू नगर से भदभदा जाने वाले रोड को पुलिस ने बंद कर दिया. सुबह 6 बजे से ही आवागमन के रास्ते बंद कर दिए. बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाई. सबसे पहले छोटे तालाब से लगी झुग्गियों को हटाया गया. पिछले कई दिनों से कार्रवाई की तैयारी चल रही थी. लेकिन रहवासियों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.

एक दिन पहले नगर निगम कमिश्नर का किया घेराव

सुबह करीब 10 बजे जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम का अमला भदभदा बस्ती में पहुंचा और वहां बने कच्चे-पक्के निर्माण को ढहाना शुरू किया. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. इससे पूर्व भोपाल नगर निगम कमिश्नर नोबेल फ्रैंक यहां लोगों से मिलने गए, लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे.उन्होंने कमिश्नर का घेराव कर लिया. शुरू में भदभदा बस्ती में बने 27 घरों को तोड़ा गया. इनमें रहने वाले लोगों ने सहमति से अपने घर खाली कर दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

कब्जाधारियों को वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने का भरोसा

यहां के कब्जाधारियों को वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए प्रशासन ने दिए थे. लोगों को सामान लोडिंग के लिए अमला और गाड़ियां नगर निगम ने मुहैया कराईं. यह भी कहा गया कि जो लोग अपने रिश्तेदारों या किराए के मकानों में शिफ्ट होना चाहेंगे, उन्हें वहां शिफ्ट किया जाएगा. जिन लोगों के पास इनमें से कोई विकल्प नहीं उन्हें निगम कम्युनिटी हॉल या अन्य जगहों पर वैकल्पिक रूप से शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने 50 कम्युनिटी हॉल में इंतजाम भी किए हैं.

भोपाल में एनजीटी के आदेश पर चला बुलडोजर

भोपाल। अतिक्रमण हटाने के लिए नेहरू नगर से भदभदा जाने वाले रोड को पुलिस ने बंद कर दिया. सुबह 6 बजे से ही आवागमन के रास्ते बंद कर दिए. बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाई. सबसे पहले छोटे तालाब से लगी झुग्गियों को हटाया गया. पिछले कई दिनों से कार्रवाई की तैयारी चल रही थी. लेकिन रहवासियों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.

एक दिन पहले नगर निगम कमिश्नर का किया घेराव

सुबह करीब 10 बजे जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम का अमला भदभदा बस्ती में पहुंचा और वहां बने कच्चे-पक्के निर्माण को ढहाना शुरू किया. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. इससे पूर्व भोपाल नगर निगम कमिश्नर नोबेल फ्रैंक यहां लोगों से मिलने गए, लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे.उन्होंने कमिश्नर का घेराव कर लिया. शुरू में भदभदा बस्ती में बने 27 घरों को तोड़ा गया. इनमें रहने वाले लोगों ने सहमति से अपने घर खाली कर दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

कब्जाधारियों को वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने का भरोसा

यहां के कब्जाधारियों को वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए प्रशासन ने दिए थे. लोगों को सामान लोडिंग के लिए अमला और गाड़ियां नगर निगम ने मुहैया कराईं. यह भी कहा गया कि जो लोग अपने रिश्तेदारों या किराए के मकानों में शिफ्ट होना चाहेंगे, उन्हें वहां शिफ्ट किया जाएगा. जिन लोगों के पास इनमें से कोई विकल्प नहीं उन्हें निगम कम्युनिटी हॉल या अन्य जगहों पर वैकल्पिक रूप से शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने 50 कम्युनिटी हॉल में इंतजाम भी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.