ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में भी जनता के सुझावों से बनेगा बीजेपी का संकल्प पत्र, लिए जाएंगे एक करोड़ से ज्यादा सुझाव - bjp sankalp patra

Bjp Sankalp Patra : बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार करने जा रही है. संकल्प पत्र के लिए देश भर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझाव लिए जाएंगे.8 से 10 मार्च तक देश भर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.

bjp sankalp patra
8 से 10 मार्च तक घर-घर जनसंपर्क अभियान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:35 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में जनता मोदी से क्या और चाहती है, इसे लेकर बीजेपी लोकसभा चुनावों के लिए सुझाव पेटी लोगों के बीच रखेगी. इन पेटियों में बीजेपी को लोग सुझाव दे सकते हैं और इन सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी. बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने ‘‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’’ अभियान के तहत सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर को लॉन्च किया. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में जनता की राय शामिल होगी, पार्टी का मकसद है कि हर आम व्यक्ति के सुझाव लेना है.

bhopal bjp politics
एक करोड़ से ज्यादा सुझाव लेने की तैयारी

लोकसभा चुनाव की तैयारी

प्रदेश की हर लोकसभा में चार मार्च से दो एलईडी प्रचार वाहन जायेंगे. पार्टी का दावा है कि देश भर में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जायेंगे. नमो एप के माध्यम से 10 करोड़ ब्रांड एंबेसडर बनाने का टारगेट भी पार्टी ने रखा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में ‘‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’’ अभियान के तहत संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 को लॉन्च किया.

अभियान की जिम्मेदारी

मोदी की गारंटी अभियान के संयोजक विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान के सह संयोजक जीतू जिराती, सह संयोजक इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी हैं.

लोकसभा में भी बीजेपी का चेहरा मोदी

पार्टी जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विकसित भारत कैसा हो, इसके लिए देश और प्रदेश की जनता की राय जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ’विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान जनता से प्राप्त सुझावों को इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

विकसित भारत को लेकर जनता की राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ’विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान को जम्मू-कश्मीर से लांच कर चुके हैं. मध्यप्रदेश में भी यह अभियान लांच हो चुका है और अब इसे जिला, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लांच किया जाएगा. लोगों से सुझाव लेने के लिए विभिन्न स्थानों, पार्टी की बैठकों, कार्यक्रमों में सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी.

lok sabha elections 2024
जनता के सुझावों से बनेगा बीजेपी का संकल्प पत्र

मिस्ड कॉल से पार्टी मांगेगी सुझाव

पार्टी ने फोन नंबर भी जारी किया है, 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके या नमो एप डाउनलोड करके भी अपने सुझाव दे सकेंगे. अभियान के दौरान प्रदेश की सभी 29 लोकसभाओं में एलईडी प्रचार रथ घूमेंगे. छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे.

प्रकोष्ठों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

इस अभियान में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की अहम भूमिका होगी. सभी प्रकोष्ठ प्रदेश, जिला, विधानसभा स्तर पर संबंधित व्यवसायिक समूहों के साथ समाज के विभिन्न वर्गो से परिचर्चा एवं संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके जरिए संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्र किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: देर रात तक चली बीजेपी CEC की बैठक, जल्द जारी होगी कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट

शिवराज दे सकते हैं कमलनाथ को टक्कर, साध्वी प्रज्ञा को लगेगा झटका, नए चेहरे को मिलेगा मौका

8 से 10 मार्च तक घर-घर जनसंपर्क अभियान

अभियान के संयोजक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला में कहा कि "15 मार्च तक अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, उसके बाद सुझाव पत्रों को संकल्प पत्र के लिए भेजा जाएगा." अभियान के सह संयोजक व इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यशाला में प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि " 2 और 3 मार्च को जिला केंद्रों पर मीडिया को अभियान की जानकारी दी जायेगी. 8 से 10 मार्च तक देश भर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. संकल्प पत्र में सुझावों के लिए आमजन से लेकर खिलाड़ियों, वकीलों या अन्य समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं, व्यक्तियों के साथ गोष्ठी और संवाद किया जायेगा. नमो एप के जरिए 10 करोड़ ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे और देशभर से संकल्प पत्र के लिए एक करोड़ सुझाव लिए जाएंगे."

भोपाल। लोकसभा चुनाव में जनता मोदी से क्या और चाहती है, इसे लेकर बीजेपी लोकसभा चुनावों के लिए सुझाव पेटी लोगों के बीच रखेगी. इन पेटियों में बीजेपी को लोग सुझाव दे सकते हैं और इन सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी. बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने ‘‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’’ अभियान के तहत सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर को लॉन्च किया. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में जनता की राय शामिल होगी, पार्टी का मकसद है कि हर आम व्यक्ति के सुझाव लेना है.

bhopal bjp politics
एक करोड़ से ज्यादा सुझाव लेने की तैयारी

लोकसभा चुनाव की तैयारी

प्रदेश की हर लोकसभा में चार मार्च से दो एलईडी प्रचार वाहन जायेंगे. पार्टी का दावा है कि देश भर में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जायेंगे. नमो एप के माध्यम से 10 करोड़ ब्रांड एंबेसडर बनाने का टारगेट भी पार्टी ने रखा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में ‘‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’’ अभियान के तहत संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 को लॉन्च किया.

अभियान की जिम्मेदारी

मोदी की गारंटी अभियान के संयोजक विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान के सह संयोजक जीतू जिराती, सह संयोजक इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी हैं.

लोकसभा में भी बीजेपी का चेहरा मोदी

पार्टी जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विकसित भारत कैसा हो, इसके लिए देश और प्रदेश की जनता की राय जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ’विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान जनता से प्राप्त सुझावों को इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

विकसित भारत को लेकर जनता की राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ’विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान को जम्मू-कश्मीर से लांच कर चुके हैं. मध्यप्रदेश में भी यह अभियान लांच हो चुका है और अब इसे जिला, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लांच किया जाएगा. लोगों से सुझाव लेने के लिए विभिन्न स्थानों, पार्टी की बैठकों, कार्यक्रमों में सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी.

lok sabha elections 2024
जनता के सुझावों से बनेगा बीजेपी का संकल्प पत्र

मिस्ड कॉल से पार्टी मांगेगी सुझाव

पार्टी ने फोन नंबर भी जारी किया है, 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके या नमो एप डाउनलोड करके भी अपने सुझाव दे सकेंगे. अभियान के दौरान प्रदेश की सभी 29 लोकसभाओं में एलईडी प्रचार रथ घूमेंगे. छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे.

प्रकोष्ठों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

इस अभियान में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की अहम भूमिका होगी. सभी प्रकोष्ठ प्रदेश, जिला, विधानसभा स्तर पर संबंधित व्यवसायिक समूहों के साथ समाज के विभिन्न वर्गो से परिचर्चा एवं संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके जरिए संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्र किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: देर रात तक चली बीजेपी CEC की बैठक, जल्द जारी होगी कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट

शिवराज दे सकते हैं कमलनाथ को टक्कर, साध्वी प्रज्ञा को लगेगा झटका, नए चेहरे को मिलेगा मौका

8 से 10 मार्च तक घर-घर जनसंपर्क अभियान

अभियान के संयोजक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला में कहा कि "15 मार्च तक अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, उसके बाद सुझाव पत्रों को संकल्प पत्र के लिए भेजा जाएगा." अभियान के सह संयोजक व इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यशाला में प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि " 2 और 3 मार्च को जिला केंद्रों पर मीडिया को अभियान की जानकारी दी जायेगी. 8 से 10 मार्च तक देश भर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. संकल्प पत्र में सुझावों के लिए आमजन से लेकर खिलाड़ियों, वकीलों या अन्य समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं, व्यक्तियों के साथ गोष्ठी और संवाद किया जायेगा. नमो एप के जरिए 10 करोड़ ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे और देशभर से संकल्प पत्र के लिए एक करोड़ सुझाव लिए जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.