भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ा. टिकट कटने के बाद अब प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मीडिया से रिश्ता तोड़ लिया है. उनका कहना है कि "मुझे आप लोगों ने अपनी टीआरपी के लिए बहुत इस्तेमाल किया और अब मैं आप लोगों के सामने कभी नहीं बोलूंगी, आप मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर रेटिंग के लिए चलाते हैं."
आज के बाद में मीडिया से बात नहीं करूंगी
उन्होंने मीडिया से हाथ जोड़ते हुए कहा कि "हम जो बोलते हैं आप उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाते हो, मैं बोलती कुछ हूं और टीआरपी के लिए कुछ और चला देते हो. आप लोग हमें बदनाम करते हो. मुझे बदनाम करके आप लोग कुछ नहीं कमा पाओगे. जितनी टीआरपी आपको बटोरनी थी हमारे राजनीतिक 5 वर्षों में आपने कमा ली. हम प्रचारित होने का शौक नहीं रखते. विवादित बयान कह कर चलाते हैं. मैंने कुछ भी नहीं कहा उसके बाद भी कह दिया कि मैं भड़क गई."
प्रज्ञा सिंह से जब पूछा गया कि आपने कहा है कि मोदी जी आपको मन से माफ नहीं कर पाए, इस पर उन्होंने कहा कि "इसके लिए मैं अपनी फेसबुक पर वीडियो डाल चुकी हैं, उसमें सब बता दिया है." गुस्साई साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि अब मैं एक श्लोक पढ़ती हों, जिसका अर्थ आप निकाल लेना." उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है- "सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ। ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि"
विवादों के चलते साध्वी प्रज्ञा सिंह का कटा टिकट
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ने गोडसे को 'सच्चा देशभक्त' कहा था. प्रज्ञा ने कहा कि वे भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पार्टी और पीएम मोदी के लक्ष्य के साथ जुड़ी हुई हैं. उनके विवादों के कारण बीजेपी ने उनके कार्यक्रमों से भी किनारा कर लिया था, उनको कई बार आमंत्रित भी नहीं किया गया जिसके बाद वे अक्सर इस बात को लेकर गुस्सा भी रहीं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के एक कार्यक्रम के दौरान उनको मंच पर जगह नहीं दी गई, जिसके बाद वे नीचे जाकर सभा स्थल से अलग बैठ गई और अपनी नाराजगी जताई.