भोपाल: मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा वोट बैंक किसानों का है. बीजेपी अपने इस कोर वोटर पर पकड़ मजबूत करने के लिए अब किसानों के बीच सदस्यता के लिए स्पेशल कैंपेन चलाने जा रही है. पार्टी ने तय किया है कि रविवार के दिन पूरे प्रदेश में बीजेपी के जितने भी संगठनात्मक जिले हैं, वहां किसान सदस्यता दिवस के साथ किसानों और गांव-देहात में पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. ग्रामीण इकाई के साथ किसान मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सरपंच से लेकर ग्रामीण इलाकों के जनप्रतिनिधि तक इस कैंपेन की कमान संभालेंगे.
![BJP FARMER MEMBERSHIP DRIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2024/22453231_thhhh.jpeg)
किसान बनेंगे भाजपा के सदस्य
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक, ''बीजेपी के देश भर में चल रहे सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश में ये एक दिन पूरी तरह से ग्रामीण और किसानों के लिए समर्पित रहेगा. इस दिन केवल किसानों के बीच और ग्रामीण इलाकों में बीजेपी सदस्यता अभियान छेड़ेगी. बीजेपी की जितनी ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी इकाईयां हैं, वह सक्रिय रहेंगी. पार्टी के जितने संगठानात्मक जिले हैं, वहां किसान सदस्यता अभियान दिवस के तौर पर रविवार होगा. इस दिन केवल किसान व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की ही सदस्यता होगी.''
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों में दौड़ रहा है अंग्रेजों का खून, कराना चाहते हैं देश का बंटवारा: वीडी शर्मा वीडी शर्मा का मेम्बरशिप टिप, पहले कांग्रेसी के घर जाओ...चाय पियो और मिस्ड कॉल करवाओ |
हर बूथ पर 100 सदस्यों का टारगेट
15 सितंबर को बीजेपी ने ज्यादा से ज्यादा सदस्यता करवाने का टारगेट रखा है. वीडी शर्मा ने कहा कि ''टारगेट ये है कि हर बूथ पर 100 सदस्य बनाए जाएं. इसी तरह से एमपी एक बार फिर सदस्यता में नया रिकॉर्ड बनाएगा. बीजेपी का पूरा फोकस हारी हुई विधानसभाओं पर सदस्यता बढ़ाने का है. सैलाना विधानसभा इस बार हम हारे हैं, इसलिए उन विधानसभाओं को या उन क्षेत्र को ज्यादा फोकस किया जा रहा है. वहां ज्यादा से ज्यादा सदस्य भारतीय जनता पार्टी के बने और नए लोगों को अवसर मिले.''