ETV Bharat / state

'राक्षस' की आंखें नोच कर भागी 10 साल की मासूम, बहादुरी देखकर पुलिस हैरान - BHOPAL YOUNG MAN KIDNAP GIRL

भोपाल में 10 साल की मासूम का अपरहण कर आरोपी उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इसी दौरान आरोपी की आंखें नोच कर भागी नाबालिग.

BHOPAL YOUNG MAN KIDNAP GIRL
'राक्षस' की आंखें नोच कर भागी 10 साल की मासूम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 1:53 PM IST

भोपाल: बागसेवनिया थाना क्षेत्र में फिर से एक 10 साल की बच्ची अपनी बहादुरी से दरिंदगी का शिकार होने से बच गई. ये मामला दिवाली की रात का है. जहां एक घर में परिचित युवक घुसा और 10 साल की बच्ची को अगवा करके ले जाने लगा. इस दौरान बच्ची की नींद खुल गई और उसने आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर नोच लिया. फिर मौका पाते ही बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर आ गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घर में घुसकर मासूम का किया अपहरण

बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया, ''थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक बस्ती में रहने वाली 10 साल की बच्ची स्कूली छात्रा है. 31 अक्टूबर को दिवाली की रात बच्ची सहित सभी परिजन त्योहार मनाकर सो रहे थे. घटना रात करीब 1 बजे की है, जब दूसरी बस्ती में रहने वाला धर्मेन्द्र अहिरवार दबे पांव घर के अंदर घुस गया और सो रही बच्ची को गोद में उठाकर सूने स्थान पर ले गया. इस दौरान आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. ऐसे में बच्ची की नींद खुल गई. नींद खुलते ही बच्ची ने शोर मचाना चालू कर दिया.''

ये भी पढ़ें:

50 वर्षीय पड़ोसी के इरादे भांप गई 6 साल की मासूम, बहादुरी दिखा दुष्कर्म से बचाया

बेटी की बहादुरी आई काम, एक फोन से माता-पिता और खुद की बचाई जान

आरोपी की आंखों को नोंचकर भागी बच्ची

थाना प्रभारी ने आगे बताया, ''शोर मचाने से रोकने के लिए आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाया. इसके बाद बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर तेजी से नोच दिया, जिससे बच्ची आरोपी की पकड़ से छूट गई और वह दौड़कर अपने घर चली गई. बच्ची ने मां को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद बच्ची की मां ने आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग चुका था. आरोपी पीड़ित परिवार का परिचित है. आरोपी को छेड़छाड़, अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.''

भोपाल: बागसेवनिया थाना क्षेत्र में फिर से एक 10 साल की बच्ची अपनी बहादुरी से दरिंदगी का शिकार होने से बच गई. ये मामला दिवाली की रात का है. जहां एक घर में परिचित युवक घुसा और 10 साल की बच्ची को अगवा करके ले जाने लगा. इस दौरान बच्ची की नींद खुल गई और उसने आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर नोच लिया. फिर मौका पाते ही बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर आ गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घर में घुसकर मासूम का किया अपहरण

बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया, ''थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक बस्ती में रहने वाली 10 साल की बच्ची स्कूली छात्रा है. 31 अक्टूबर को दिवाली की रात बच्ची सहित सभी परिजन त्योहार मनाकर सो रहे थे. घटना रात करीब 1 बजे की है, जब दूसरी बस्ती में रहने वाला धर्मेन्द्र अहिरवार दबे पांव घर के अंदर घुस गया और सो रही बच्ची को गोद में उठाकर सूने स्थान पर ले गया. इस दौरान आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. ऐसे में बच्ची की नींद खुल गई. नींद खुलते ही बच्ची ने शोर मचाना चालू कर दिया.''

ये भी पढ़ें:

50 वर्षीय पड़ोसी के इरादे भांप गई 6 साल की मासूम, बहादुरी दिखा दुष्कर्म से बचाया

बेटी की बहादुरी आई काम, एक फोन से माता-पिता और खुद की बचाई जान

आरोपी की आंखों को नोंचकर भागी बच्ची

थाना प्रभारी ने आगे बताया, ''शोर मचाने से रोकने के लिए आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाया. इसके बाद बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर तेजी से नोच दिया, जिससे बच्ची आरोपी की पकड़ से छूट गई और वह दौड़कर अपने घर चली गई. बच्ची ने मां को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद बच्ची की मां ने आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग चुका था. आरोपी पीड़ित परिवार का परिचित है. आरोपी को छेड़छाड़, अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.