भोपाल। राजधानी के मशहूर यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर मंगलवार रात चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस प्राणघातक हमले में जोगी की जान बच गई है, लेकिन उनको गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. लेकिन बड़ा सवाल इस बात का है कि, भूपेंद्र जोगी ने ऐसा क्या कर दिया था जो उन पर जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, दरअसल भूपेंद्र जोगी ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर एक रील्स बनाकर उनका मजाक उड़ाया था.
ध्रुव राठी को लेकर बनाया था वीडिया
हमले के एक दिन पहले भूपेंद्र जोगी ने एक वीडियो बनाया था, जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ध्रुव राठी को लेकर बात कर रहे हैं. 14 सेकंड के इस वीडियो में भूपेंद्र जोगी एक बाइक चला रहे हैं, इसमें दो लोग और सवार हैं. पीछे बैठा एक युवक भूपेंद्र से पूछता है कि भाई क्या ध्रुव राठी को जानते हो, तो इसमें भूपेंद्र कहते हैं कौन है ध्रुव राठी, मैं नहीं जानता. इसके बाद वो लोग उसे बाइक से उतार देते हैं. आगे भूपेंद्र बोलते हैं कि भाई ये फोकट इंसान है कौन.
ये है घटनाक्रम
दरअसल भूपेंद्र जोगी की न्यूमार्केट में कपड़े की दुकान है. इसके साथ ही वो यू-ट्यूब के लिए वीडियो भी बनाते हैं. मंगलवार देर रात वो अपनी दुकान से घर जा रहे थे. इस दौरान मालवीय नगर में बापू की कुटिया के सामने दो अज्ञात लोगों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. उनके पीठ और हाथ में गंभीर चोट आई है. इलाज के दौरान उनके पीठ और हाथ में 40 टांके लगाए गए हैं.
15 मई को था मुबंई में आडिशन
भूपेंद्र जोगी ने बताया कि उनका एक यू-ट्यूब चैनल है. जिसमें लाखों फॉलोअर्स हैं. 15 मई को उनका मुंबई में एक आडिशन होने वाला है. वो इसकी तैयारी कर रहे थे. इस आडिशन में चयनित होने के बाद भूपेंद्र को सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता. भूपेंद्र बताते हैं कि इस हमले के कारण उनका सलमान खान के साथ काम करने का सपना भी अधूरा रह जाएगा.
अरेरा हिल्स थाने से 100 मीटर दूर हुआ हमला
भूपेंद्र जोगी ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर वह रात करीब 10.15 बजे जहांगीराबाद स्थित अपने घर जा रहे थे. जैसे ही बापू की कुटिया के नजदीक पहुंचे, बाइक सवार दो युवकों ने उनपर हमला कर दिया. बाइक से गिरते ही आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
Also Read: |
अमेरिका से बेहतर सड़कें, वीडियो से हुए थे फेमस
दिसंबर 2023 में भूपेंद्र जोगी का एक वीडियो वायरल हुआ था. यह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से अच्छी होने की बात कही थी. शिवराज के बयान को भूपेंद्र ने एक मीडिया डिस्कशन में सपोर्ट किया था. इसका वीडियो 50 लाख से अधिक बार देखा गया था. शिवराज ने यह वीडियो देखने के बाद उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था.
इनका कहना है
''भूपेंद्र जोगी पर हमले के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. ''- सुरेश फलकाले, टीआई अरेरा हिल्स