भोपाल। टीवी कलाकार दिव्यंका त्रिपाठी ने कहा "मैं अपने मतदान क्षेत्र में आई हूं. मेरा काम हो गया है और मैंने अपना बेशकीमती वोट दे दिया है. अपनी सरकार चुनने के लिए. यदि आप लोग अपने घर पर बैठे हैं और सोच रहे हैं कि इतनी गर्मी में घर से कौन निकलेगा, तो प्लीज ऐसा नहीं कीजिए. यदि आप अपने घर को चलाते हैं, तो ये आपका हाथ में है कि अपने देश को भी चलाएं. इसके मतदान जरूर करें."
स्टेट स्वीप आइकॉन संजना सिंह ने किया मतदान
स्टेट स्वीप आइकान थर्ड जेंडर संजना सिंह ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित नवीन नगर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया. इस दौरान लोगों से भी लोकतंत्र के इस पर्व सम्मिलित होने का आह्वान किया. बता दें कि भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए थर्ड जेंडर द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान थर्ड जेंडर के साथ अन्य समुदाय के लोगों से अपना अमूल्य वोट देने की अपील की गई थी.
ALSO READ: MP में तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान, राजगढ़ में रिकार्डतोड़ वोटिंग भोपाल में शाम 5 बजे तक 58.42% वोटिंग, दिग्विजय सिंह ने EVM में गड़बड़ी के लगाए आरोप |
अभिनेता राजीव वर्मा ने पत्नी के साथ किया मतदान
स्टेट स्वीप आइकान और अभिनेता राजीव वर्मा ने कोटरा क्षेत्र में स्थित कुक्कुट विकास निगम परिसर में बने मतदान केंद्र पर वोट किया. इस दौरान उनकी पत्नी और थियेटर आर्टिस्ट रीता वर्मा ने भी मतदान किया. जर्मनी में पढ़ाई कर रही प्रशस्ति तिवारी अपने शहर भोपाल आई हैं. उन्होंने हुजूर विधानसभा क्षेत्र में बने मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान किया. वोट करने के बाद प्रशस्ति काफी उत्साहित नजर आई और लोगों से भी वोट करने की अपील की है.