ETV Bharat / state

कराकाट से पावर स्टार के समर्थन में उतरीं भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी, बोलीं -'सिर्फ पवन को जिताएंगे, सांसद बनाएंगे' - Varsha Tiwari Support Pawan Singh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 5:14 PM IST

Varsha Tiwari Support Pawan Singh: काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थन में भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी आ गई हैं. खेसारी लाल के साथ वर्षा तिवारी भी पवन सिंह के लिए वोट मांगेंगी. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी
भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी
भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी

रोहतासः बिहार के काराकाट लोकसभा सीट पवन सिंह की एंट्री के बाद चर्चा में है. चुनावी घमासान को लेकर लोगों की निगाहें बनी हुई है. भोजपुरी के चर्चित गायक व अभिनेता पवन सिंह एक तरफ ताल ठोक रहें हैं वही एनडीए से पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में हैं. इंडिया गठबंधन से राजा राम कुशवाहा भी मैदान में हैं.

पवन सिंह के समर्थन में उतरी वर्षा सिंहः पवन सिंह के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान कर चुके हैं. पहले खेसारी लाल यादव समर्थन में उतरे थे अब भोजपुरी की जानी-मानी गायिका व अभिनेत्री वर्षा तिवारी भी पावर स्टार के समर्थन में आ गई है. पावर स्टार के लिए लोगों से वोट करने की अपील कर रही है. बता दे भोजपुरी की गायिका वर्षा तिवारी उस वक्त से चर्चा में है जब उन्होंने 'मोबिल हम नइखी डलली आईं हो जीजा' गाने को गाया था.

भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी
भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी

"पवन सिंह वाकई पावर स्टार हैं. वह सब के दिलों पर राज करते हैं. हम सब का फर्ज बनता है कि जब उन्होंने काराकाट से चुनावी मैदान में जंग लड़ने का ऐलान कर दिया है तो हम सभी उन्हें अभी से ही जीत का आशीर्वाद दे. क्योंकि उन्हें सांसद बनने से कोई रोक नहीं सकता है. यहां की बेटी हूं. औरों को देखा है. इस बार सिर्फ पवन को जिताएंगे सांसद बनाएंगे." -वर्षा तिवारी, भोजपुरी गायिका

'रेल कारखाना का जीर्णोद्धार होगा': मशहूर गायिका वर्षा तिवारी बताती हैं कि वह डालमियानगर की रहने वाली है. इस इलाके की वह बेटी भी हैं. यहां से जो भी अब तक सांसद हुए उन लोगों ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया. सिर्फ और सिर्फ वादे किए तथा जनता को बरगलाया. इस इलाके का डालमियानगर रेल कारखाना बड़ा मुद्दा है. ऐसे में पवन सिंह ने यहां के लोगों को एक नई उम्मीद जगाई है. पवन सिंह जीतेंगे तो रेल कारखाना का जीर्णोद्धार सहित इलाके का विकास करेंगे.

'पवन सिंह को दूंगी वोट': वर्षा तिवारी ने बताया कि पवन सिंह ऐसे इंसान हैं जो युवा तो युवा बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सबके दिलों पर राज करते हैं. जिस तरह से उन्होंने ठान लिया है कि काराकाट से चुनाव लड़ेंगे तो सभी के लिए बेहतर करेंगे. हम सभी को उनके सपोर्ट में खड़ा होना चाहिए तथा उन्हें भारी मतों से विजय बनाना चाहिए. मैं खुद अपना वोट सिर्फ और सिर्फ पावर स्टार पवन सिंह को ही दूंगी.

'लोगों से वोट करने की अपील': जपुरी गायिका ने सभी लोगों से अपील है कि इस बार काराकाट की जनता पावर स्टार पवन सिंह को विजेता बनाकर सांसद बनाए. कहा कि पूर्व में भी हमने सभी को देखा है डालमियानगर क्वार्टर खाली कराने मामले को लेकर यहां के माननीयों को लोगों का दर्द नहीं दिखा. हम भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह के लिए एक पैर पर खड़े होकर काराकाट की मालिक जनता से वोट मांगेंगे तथा उन्हें जीताकर संसद भेजेंगे.

यह भी पढ़ेंः 'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी

रोहतासः बिहार के काराकाट लोकसभा सीट पवन सिंह की एंट्री के बाद चर्चा में है. चुनावी घमासान को लेकर लोगों की निगाहें बनी हुई है. भोजपुरी के चर्चित गायक व अभिनेता पवन सिंह एक तरफ ताल ठोक रहें हैं वही एनडीए से पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में हैं. इंडिया गठबंधन से राजा राम कुशवाहा भी मैदान में हैं.

पवन सिंह के समर्थन में उतरी वर्षा सिंहः पवन सिंह के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान कर चुके हैं. पहले खेसारी लाल यादव समर्थन में उतरे थे अब भोजपुरी की जानी-मानी गायिका व अभिनेत्री वर्षा तिवारी भी पावर स्टार के समर्थन में आ गई है. पावर स्टार के लिए लोगों से वोट करने की अपील कर रही है. बता दे भोजपुरी की गायिका वर्षा तिवारी उस वक्त से चर्चा में है जब उन्होंने 'मोबिल हम नइखी डलली आईं हो जीजा' गाने को गाया था.

भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी
भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी

"पवन सिंह वाकई पावर स्टार हैं. वह सब के दिलों पर राज करते हैं. हम सब का फर्ज बनता है कि जब उन्होंने काराकाट से चुनावी मैदान में जंग लड़ने का ऐलान कर दिया है तो हम सभी उन्हें अभी से ही जीत का आशीर्वाद दे. क्योंकि उन्हें सांसद बनने से कोई रोक नहीं सकता है. यहां की बेटी हूं. औरों को देखा है. इस बार सिर्फ पवन को जिताएंगे सांसद बनाएंगे." -वर्षा तिवारी, भोजपुरी गायिका

'रेल कारखाना का जीर्णोद्धार होगा': मशहूर गायिका वर्षा तिवारी बताती हैं कि वह डालमियानगर की रहने वाली है. इस इलाके की वह बेटी भी हैं. यहां से जो भी अब तक सांसद हुए उन लोगों ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया. सिर्फ और सिर्फ वादे किए तथा जनता को बरगलाया. इस इलाके का डालमियानगर रेल कारखाना बड़ा मुद्दा है. ऐसे में पवन सिंह ने यहां के लोगों को एक नई उम्मीद जगाई है. पवन सिंह जीतेंगे तो रेल कारखाना का जीर्णोद्धार सहित इलाके का विकास करेंगे.

'पवन सिंह को दूंगी वोट': वर्षा तिवारी ने बताया कि पवन सिंह ऐसे इंसान हैं जो युवा तो युवा बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सबके दिलों पर राज करते हैं. जिस तरह से उन्होंने ठान लिया है कि काराकाट से चुनाव लड़ेंगे तो सभी के लिए बेहतर करेंगे. हम सभी को उनके सपोर्ट में खड़ा होना चाहिए तथा उन्हें भारी मतों से विजय बनाना चाहिए. मैं खुद अपना वोट सिर्फ और सिर्फ पावर स्टार पवन सिंह को ही दूंगी.

'लोगों से वोट करने की अपील': जपुरी गायिका ने सभी लोगों से अपील है कि इस बार काराकाट की जनता पावर स्टार पवन सिंह को विजेता बनाकर सांसद बनाए. कहा कि पूर्व में भी हमने सभी को देखा है डालमियानगर क्वार्टर खाली कराने मामले को लेकर यहां के माननीयों को लोगों का दर्द नहीं दिखा. हम भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह के लिए एक पैर पर खड़े होकर काराकाट की मालिक जनता से वोट मांगेंगे तथा उन्हें जीताकर संसद भेजेंगे.

यह भी पढ़ेंः 'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

Last Updated : Apr 27, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.