सारण: साइबर थाना छपरा के द्वारा सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के लिए उत्प्रेरित करने के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सारण के एएसपी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है. इनमें से एक भोजपुरी सिंगर हैं.
भोजपुरी गायक रेनू यादव गिरफ्तार: उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सारण में 20 मई को मतदान के बाद 21मई को हुई चुनावी हिंसा में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा निरंतर जाति और समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां और हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा था. सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार ऐसे लोगों पर पुलिस विशेष और पैनी निगाह रख रही थी.
"ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त चंदन कुमार पिता सांवलिया राय निवासी थाना मुफस्सिल और संतोष रेनू यादव पिता रामाशीष प्रसाद निवासी बैरम चक थाना मसौढ़ी जिला पटना को गिरफ्तार किया है."- डॉ राकेश कुमार, एएसपी मुख्यालय, सारण
पहले से भी कई मामले दर्ज: संतोष कुमार उर्फ रेनू यादव पर औरंगाबाद के नगर थाना में दो मामले और कटिहार और कैमूर में भी एक-एक मामला दर्ज है. इन दोनों पर धारा 161 धारा 162 धारा 163/ 24 के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके द्वारा सोशल मीडिया पर जातीय तनाव, हिंसा और उन्माद फैलाने और दंगा को भड़काने का आरोप है जो शांति और विधि व्यवस्था के लिए काफ़ी गंभीर खतरा है.
छपरा में हिंसा: बता दें कि 20 मई को पांचवें चरण के मतदान के दौरान सारण के दो बूथ नंबर 318 और 319 में बीजेपी और राजद के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था. वोटिंग के अगले दिन 21 मई को नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक के पास विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की नौबत आ गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए थे.
इंटरनेट सेवा की गई थी बंद: हिंसा के बाद कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के जरिए सारण का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन ने 21 मई को इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया. 25 मई को हालात नियंत्रित होने के बाद शाम को सेवा बहाल की गई.
इसे भी पढ़ें-
'रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया', सम्राट चौधरी का आरोप - SARAN VIOLENCE