ETV Bharat / state

महराजगंज महोत्सव में अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल - Maharajganj Mahotsav 2024

पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, नकली पास के साथ दबोचे गये चार युवक

Etv Bharat
महराजगंज महोत्सव में अक्षरा सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 1:20 PM IST


महाराजगंज: महाराजगंज महोत्सव में तीसरे दिन भोजपुरी नाइट शो में भोजपुरी की सुपरस्टार युवाओं के दिलों की धड़कन अक्षरा सिंह आई हुई थी. अक्षरा सिंह का प्रोग्राम देखने के लेकर शाम से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रसंशकों का हुजूम इस कदर उमड़ा कि व्यवस्था सम्भालने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत उड़ानी पड़ी. अक्षरा सिंह ने नाइट शो में एक से बढ़कर प्रस्तुत कर समा बाध दिया था. पूरा महोत्सव स्थल पब्लिक से खचाखच भरी हुई थी. मंच पर चढ़ते ही अक्षरा ने नवरात्र पर मां दुर्गा को समर्पित गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया. भक्ति और सादगी के दौर में युवा ठुमके और सुरीले गीतो पर झूमते रहे.

अक्षरा ने विवाद से नाता जोड़ने वाले दस प्रतिशत लोगों पर निशाना साधा और उन्होने कार्यक्रम में अश्लीलता प्रमाणित करने पर स्टेज शो छोड़ने का ऐलान तक किया. फिर विवादो को दरकिनार कर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा, कि विवाद तो चलता रहता है. दर्शको का आशीर्वाद रहे तो, उन्हे कोई फिक्र नहीं. भक्ति गीतो के बाद उन्होंने अपने भोजपुरी अंदाज मे कहा कि ठीक बानी जा न! तो भीड़ के शोर से आसमा गूंज उठा.

इसे भी पढ़े-Watch: महराजगंज महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने बांधा समां, गीतों पर झुमाया - Maharajganj festival 2024

अक्षरा सिंह ने कहा, कि वह नवरात्रि का व्रत रखी हैं. माता रानी से उन्हें शक्ति मिल रही है. अक्षरा ने नैना कैसे चार हो गया...तू लौंग मैं इलायची..दोष नईखे बगंलिनिया के...24 कैरेट के बाली...बुलेट करे ठाय ठाय...मेरे मां तू मुझे रुलाना नहीं भक्ति गीत ऐसे न करी हमे सितम जी..चांद की चकोरी नाचेगी सारी रात गानो पर ठुमके लगाए. अक्षरा ने हुस्न अपना सम्भालो जी हिंदी गानो पर थिरकीं तो भीड़ उनकी अदाओ की दीवानी हो गयी. अक्षरा दर्शको के पंसद पर परफॉर्म करती रहीं. दर्शको को उन्होंने अपने कलाकारी का दीवाना बना दिया. अक्षरा की आवाज के जादू ने दर्शको को बांधे रखा.

नकली पास के साथ दबोचे गये चार युवक: महराजगंज महोत्सव में भोजपूरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जांच के दौरान चार युवकों के पास से स्कैन किया हुआ नकली पास मिला. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद हिदायत देकर चारों युवकों को छोड़ दिया गया.अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में पास के लिए लोगों की बेकरारी चरम पर देखने को मिली. पास के लिए सिफारिश देख कई अफसर भूमिगत हो गए थे.कार्यालय को भी बंद कर दिया. उसके बाद भी पास हासिल करने के लिए लोग परेशान दिखे.

कुछ युवकों ने कार्यक्रम स्थल पर एंट्री के लिए दुस्साहस करने से भी पीछे नहीं हटे. पास नहीं मिलने पर स्कैनर मशीन से पास को स्कैन किया, फिर उसे प्रिंट कराकर पास के आकार में ही बना लिया. उसी पास से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी चालाकी नहीं चली. गेट पर जांच के दौरान ही पुलिस कर्मियों ने चार स्कैन पास के साथ युवकों को दबोच लिया. बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

यह भी पढ़े-महराजगंज महोत्सव: बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने मचाई धूम, एक से बढ़कर एक गानों पर झुमाया - Maharajganj Mahotsav 2024


महाराजगंज: महाराजगंज महोत्सव में तीसरे दिन भोजपुरी नाइट शो में भोजपुरी की सुपरस्टार युवाओं के दिलों की धड़कन अक्षरा सिंह आई हुई थी. अक्षरा सिंह का प्रोग्राम देखने के लेकर शाम से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रसंशकों का हुजूम इस कदर उमड़ा कि व्यवस्था सम्भालने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत उड़ानी पड़ी. अक्षरा सिंह ने नाइट शो में एक से बढ़कर प्रस्तुत कर समा बाध दिया था. पूरा महोत्सव स्थल पब्लिक से खचाखच भरी हुई थी. मंच पर चढ़ते ही अक्षरा ने नवरात्र पर मां दुर्गा को समर्पित गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया. भक्ति और सादगी के दौर में युवा ठुमके और सुरीले गीतो पर झूमते रहे.

अक्षरा ने विवाद से नाता जोड़ने वाले दस प्रतिशत लोगों पर निशाना साधा और उन्होने कार्यक्रम में अश्लीलता प्रमाणित करने पर स्टेज शो छोड़ने का ऐलान तक किया. फिर विवादो को दरकिनार कर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा, कि विवाद तो चलता रहता है. दर्शको का आशीर्वाद रहे तो, उन्हे कोई फिक्र नहीं. भक्ति गीतो के बाद उन्होंने अपने भोजपुरी अंदाज मे कहा कि ठीक बानी जा न! तो भीड़ के शोर से आसमा गूंज उठा.

इसे भी पढ़े-Watch: महराजगंज महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने बांधा समां, गीतों पर झुमाया - Maharajganj festival 2024

अक्षरा सिंह ने कहा, कि वह नवरात्रि का व्रत रखी हैं. माता रानी से उन्हें शक्ति मिल रही है. अक्षरा ने नैना कैसे चार हो गया...तू लौंग मैं इलायची..दोष नईखे बगंलिनिया के...24 कैरेट के बाली...बुलेट करे ठाय ठाय...मेरे मां तू मुझे रुलाना नहीं भक्ति गीत ऐसे न करी हमे सितम जी..चांद की चकोरी नाचेगी सारी रात गानो पर ठुमके लगाए. अक्षरा ने हुस्न अपना सम्भालो जी हिंदी गानो पर थिरकीं तो भीड़ उनकी अदाओ की दीवानी हो गयी. अक्षरा दर्शको के पंसद पर परफॉर्म करती रहीं. दर्शको को उन्होंने अपने कलाकारी का दीवाना बना दिया. अक्षरा की आवाज के जादू ने दर्शको को बांधे रखा.

नकली पास के साथ दबोचे गये चार युवक: महराजगंज महोत्सव में भोजपूरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जांच के दौरान चार युवकों के पास से स्कैन किया हुआ नकली पास मिला. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद हिदायत देकर चारों युवकों को छोड़ दिया गया.अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में पास के लिए लोगों की बेकरारी चरम पर देखने को मिली. पास के लिए सिफारिश देख कई अफसर भूमिगत हो गए थे.कार्यालय को भी बंद कर दिया. उसके बाद भी पास हासिल करने के लिए लोग परेशान दिखे.

कुछ युवकों ने कार्यक्रम स्थल पर एंट्री के लिए दुस्साहस करने से भी पीछे नहीं हटे. पास नहीं मिलने पर स्कैनर मशीन से पास को स्कैन किया, फिर उसे प्रिंट कराकर पास के आकार में ही बना लिया. उसी पास से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी चालाकी नहीं चली. गेट पर जांच के दौरान ही पुलिस कर्मियों ने चार स्कैन पास के साथ युवकों को दबोच लिया. बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

यह भी पढ़े-महराजगंज महोत्सव: बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने मचाई धूम, एक से बढ़कर एक गानों पर झुमाया - Maharajganj Mahotsav 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.