ब्यावर. जिले की बदनौर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा के साथ मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर दी. हमले में गंभीर रूप से घायल पीड़ित की अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार को उनके शव का अजमेर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को शव सौंपा गया. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये है घटनाक्रम : मसूदा पुलिस उप अधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि बदनोर थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव के पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा मंगलवार को बदनौर कस्बे के पौ का चौड़ा रास्ते पर अपने भाई की दुकान पर बैठे थे. इस दौरान एक गाड़ी में तीन नकाबपोश युवक पहुंचे और जगदीश मेवाड़ा पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उन्हें पहले अमृत कोर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से स्थिति ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया.
पढ़ें. बाड़मेर में पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड बुलाया
अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पूर्व सरपंच की उपचार के दौरान मौत हो गई. बुधवार को उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और दोपहर को उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया. बुधवार को घटनास्थल का जायजा लेने ब्यावर जिले के मसूदा पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बदनोर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात : भोजपुर गांव के पूर्व सरपंच पर हुए हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा होगा.