भिवानी: हरियाणा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. बीते 19 से 23 जनवरी तक महिला वर्ग की ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाज प्रतियोगिता आयोजित की गई. ये प्रतियोगिता पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई. जिसमें भिवानी बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड मेडल तथा 3 कांस्य पदक अपने नाम किए.
पदक विजेता खिलाड़ियों का बुधवार को भिवानी बॉक्सिंग क्लब पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान क्लब के मुख्य प्रशिक्षक एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में सोनिका चहल, 50 किलोग्राम में तमन्ना बेनिवाल व 66 किलोग्राम में पार्थवी ग्रेवाल ने स्वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा, 48 किलोग्राम भार वर्ग में अन्नु पाडेय, 50 किलोग्राम में मोनिका मोर व 75 किलोग्राम में श्वेता ने कांस्य पदक हासिल किया है. उन्होंने बताया कि तमन्ना युवा विश्व मुक्केबाजी की पदक विजेता भी रह चुकी हैं.
उन्हें श्रेष्ठ मुक्केबाज के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. इस मौके पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने बताया कि इस चैंपियनशिप मेें विभिन्न 12 भार वर्ग में देश भर की करीबन 350 मुक्केबाजों ने भाग लिया था. जिसमें मिनी क्यूबा भिवानी के बीबीसी के 6 मुक्केबाजों ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. जिसके चलते मिनी क्यूबा भिवानी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से चमकाने का काम किया है. खेल नगरी के नाम विश्व भर में विख्यात भिवानी जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पिछले कुछ वर्षो में यहां की खेल प्रतिभाओं ने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
ये भी पढ़ें: भिवानी की महक कर्तव्यपथ पर परेड दल में होंगी शामिल, पीएम रैली में भी लेंगी हिस्सा
ये भी पढ़ें: हरियाणा की बेटी मन्नत का पालन पोषण अब महाराष्ट्र के दंपत्ति करेंगे