ETV Bharat / state

भिवानी के लोगों को बजट से उम्मीद, बोले- पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में की जाए कटौती - केंद्रीय बजट 2024

Bhiwani People Expectations from Budget 2024: सिरसा के लोगों ने उम्मीद जताई कि इस बार के बजट में सभी क्षेत्रों के कुछ ना कुछ जरूर होगा. कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं, कुछ बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. सिरसा के व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इस बार जीएसटी की स्लैब में थोड़ी राहत मिलेगी.

Bhiwani People Expectations from Budget 2024
Bhiwani People Expectations from Budget 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 6:35 PM IST

भिवानी के लोगों को बजट से उम्मीद, बोले- पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में की जाए कटौती

भिवानी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर सिरसा को लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं, कुछ बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. सिरसा के व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इस बार जीएसटी की स्लैब में थोड़ी राहत मिलेगी. लोगों ने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर को भी सस्ता करने की उम्मीद जताई है.

भिवानी के स्थानीय निवासी सतीश ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्हें बजट से उम्मीद है कि सरकार जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता करें. हेल्थ चैकअप के जो टेस्ट हैं, वो महंगे होते जा रहे हैं. उन पर अंकुश लगाया जाए. अस्पताल, बिस्तर, बैड, दवाइयां भी सस्ती की जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो आयुष्मान योजना चलाई, वो अच्छी है, लेकिन बड़ी बीमारियों से जब किसी परिवार का सदस्य घिर जाता है, तो सक्षम व्यक्ति का भी घर खाली हो जाता है.

उन्होंने कहा कि बड़ी बीमारियों के लिए सरकार को बजट में अलग से व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं भिवानी निवासी महेंद्र ने कहा कि सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर बजट में विशेष प्रावधान करना चाहिए, जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके. महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से वो सुनते आ रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 से 10 रुपये कम होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि क्रूड ऑयल के दाम कम हुए हैं.

उन्होंने कहा कि बजट में यदि पेट्रोल व डीजल के दामों को कम किया जाएगा, तो इससे महंगाई सीधे रूप से कम होगी. भिवानी निवासी निक्की गैरा ने बताया कि रसोई के बजट को ठीक रखने के लिए सरकार को चाहिए कि वो दाल, चीनी, रसोई गैस के दामों में कमी लाए. विशेष तौर पर रसोई गैस के दामों में और भी कमी लाए जाने की आवश्यकता है, ताकि गृहणियों का रसोई का बजट ठीक बने.

वहीं भिवानी के इलेक्ट्रिक मार्केट के दुकानदार प्रदीप ने बताया कि इलेक्ट्रिक उत्पादों पर 18 प्रतिशत तक जीएसटी लगता है. इसके कारण उपभोक्ताओं की संख्या घटी है. इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर जीएसटी कम किया जाए. इसके साथ ही जो दुकानदार रिटर्न भरते हैं, उसकी प्रक्रिया को सरल किया जाए, ताकि रिटर्न भरने में उन्हे आसानी हो सके.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट से किसानों को उम्मीद: खाद-बीज और पशुओं की फीड पर मिले अनुदान, न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए

ये भी पढ़ें- बजट 2024: सिरसा के लोगों को महंगाई से राहत और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद

भिवानी के लोगों को बजट से उम्मीद, बोले- पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में की जाए कटौती

भिवानी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर सिरसा को लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं, कुछ बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. सिरसा के व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इस बार जीएसटी की स्लैब में थोड़ी राहत मिलेगी. लोगों ने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर को भी सस्ता करने की उम्मीद जताई है.

भिवानी के स्थानीय निवासी सतीश ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्हें बजट से उम्मीद है कि सरकार जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता करें. हेल्थ चैकअप के जो टेस्ट हैं, वो महंगे होते जा रहे हैं. उन पर अंकुश लगाया जाए. अस्पताल, बिस्तर, बैड, दवाइयां भी सस्ती की जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो आयुष्मान योजना चलाई, वो अच्छी है, लेकिन बड़ी बीमारियों से जब किसी परिवार का सदस्य घिर जाता है, तो सक्षम व्यक्ति का भी घर खाली हो जाता है.

उन्होंने कहा कि बड़ी बीमारियों के लिए सरकार को बजट में अलग से व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं भिवानी निवासी महेंद्र ने कहा कि सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर बजट में विशेष प्रावधान करना चाहिए, जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके. महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से वो सुनते आ रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 से 10 रुपये कम होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि क्रूड ऑयल के दाम कम हुए हैं.

उन्होंने कहा कि बजट में यदि पेट्रोल व डीजल के दामों को कम किया जाएगा, तो इससे महंगाई सीधे रूप से कम होगी. भिवानी निवासी निक्की गैरा ने बताया कि रसोई के बजट को ठीक रखने के लिए सरकार को चाहिए कि वो दाल, चीनी, रसोई गैस के दामों में कमी लाए. विशेष तौर पर रसोई गैस के दामों में और भी कमी लाए जाने की आवश्यकता है, ताकि गृहणियों का रसोई का बजट ठीक बने.

वहीं भिवानी के इलेक्ट्रिक मार्केट के दुकानदार प्रदीप ने बताया कि इलेक्ट्रिक उत्पादों पर 18 प्रतिशत तक जीएसटी लगता है. इसके कारण उपभोक्ताओं की संख्या घटी है. इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर जीएसटी कम किया जाए. इसके साथ ही जो दुकानदार रिटर्न भरते हैं, उसकी प्रक्रिया को सरल किया जाए, ताकि रिटर्न भरने में उन्हे आसानी हो सके.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट से किसानों को उम्मीद: खाद-बीज और पशुओं की फीड पर मिले अनुदान, न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए

ये भी पढ़ें- बजट 2024: सिरसा के लोगों को महंगाई से राहत और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.