भिवानी: हरियाणा के भिवानी के लघु सचिवालय परिसर में जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आगजनी से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई. दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुई. बचाव दल ने लघु सचिवालय परिसर के भवन में फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला. सायरन के साथ लघु सचिवालय परिसर से सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं के बचाव के लिए अपने-अपने कार्यालयों से निकल कर बाहर पार्क में एकत्रित हुए.
आगजनी से घायल हुए पीड़ितों की मदद: सीटीएम विपिन कुमार ने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अधिकारियों के साथ तुरंत बैठक की और निर्देश दिए कि आगजनी से प्रभावित घायलों की मदद की जाए. जो कर्मचारी भवन में फंसे हुए है. उनको तुरंत बाहर निकालकर उनका उपचार किया जाए. आगजनी में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य अस्पताल रेफर किया गया.
दमकल विभाग ने लोगों को सुरक्षित निकाला: इस मौके पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल रिहर्सल के दौरान लघु सचिवालय परिसर में शॉर्ट सर्किट से एक जगह आग लगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आगजनी की सूचना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. मॉक ड्रिल के दौरान घायलों की मदद में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस वालंटियर के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बड़ी भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-गुरुग्राम से रेवाड़ी पहुंची जांच टीम, तेज सरोवर और सोलहराही तालाब निर्माण कार्य के लिए सैंपल
ये भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, बिहार के आरोपी ने की थी महिला की हत्या