ETV Bharat / state

भिवाड़ी पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो दर्जन मोबाइल संग 2 गिरफ्तार - Big action by Bhiwadi police

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 7:08 PM IST

Big action by Bhiwadi police, खैरथल की भिवाड़ी थाना पुलिस ने रविवार को चोरी की वारदात का खुलासा किया. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास दो दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए.

Big action by Bhiwadi police
Big action by Bhiwadi police

खैरथल. भिवाड़ी पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए रविवार को दो दर्जन मोबाइल फोनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी हरदयाल यादव ने बताया कि शनिवार रात को दोनों आरोपियों ने सेंट्रल मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर वहां से 26 नए मोबाइल फोन, 3 पुराने और 3 इलेक्ट्रिक वायर उड़ा ले गए थे. इस पर दुकानदार ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया.

वहीं, भिवाड़ी पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी कैमरों की मदद से महज 48 घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों सोनू पुत्र रतनलाल मीणा निवासी सालवाड़ी खेड़ली जिला अलवर और मोनू पुत्र शिवराम निवासी कच्ची पिशोल थाना सदर कैथल जिला हरियाणा को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी किए हुए मोबाइल फोनों को भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - चाचा के घर चोरी करने घुसे दो नाबालिग, बाहर सो रहे भाई-बहन जागे तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या - Double Murder In Balotra

अब पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. भिवाड़ी के हरियाणा से लगे होने के कारण यहां बाहरी राज्यों के चोर अक्सर वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. यही वजह है कि यहां सुरक्षा अवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े होते हैं. भिवाड़ी में लगातार अपराधी घटनाएं हो रही है, लेकिन बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

खैरथल. भिवाड़ी पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए रविवार को दो दर्जन मोबाइल फोनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी हरदयाल यादव ने बताया कि शनिवार रात को दोनों आरोपियों ने सेंट्रल मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर वहां से 26 नए मोबाइल फोन, 3 पुराने और 3 इलेक्ट्रिक वायर उड़ा ले गए थे. इस पर दुकानदार ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया.

वहीं, भिवाड़ी पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी कैमरों की मदद से महज 48 घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों सोनू पुत्र रतनलाल मीणा निवासी सालवाड़ी खेड़ली जिला अलवर और मोनू पुत्र शिवराम निवासी कच्ची पिशोल थाना सदर कैथल जिला हरियाणा को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी किए हुए मोबाइल फोनों को भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - चाचा के घर चोरी करने घुसे दो नाबालिग, बाहर सो रहे भाई-बहन जागे तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या - Double Murder In Balotra

अब पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. भिवाड़ी के हरियाणा से लगे होने के कारण यहां बाहरी राज्यों के चोर अक्सर वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. यही वजह है कि यहां सुरक्षा अवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े होते हैं. भिवाड़ी में लगातार अपराधी घटनाएं हो रही है, लेकिन बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.