भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से गुजरी क्वारी नदी में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, कचोंगरा गांव में क्वारी नदी उफान पर थी. इस दौरान एक ग्रामीण आस-पास के खेतों में अपने मवेशी चरा रहा था. जब वह वापस लौटने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान उसकी गाय नदी के रपटे पर फंस गई. उसे बचाने के लिए ग्रामीण विजय सिंह राजावत ने भी तेज बहाव के बावजूद नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह मवेशी को बचाने के चक्कर में डूबने लगा.
SDRF को दी गई घटना की जानकारी
अचानक उसे डूबता देख पास ही खड़ा उसका भाई सुनील भी उसे बचाने गया, लेकिन तब तक विजय डूब चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी. नदी में भाई को बचाने उतरे ग्रामीण सुनील का भी संतुलन बिगड़ गया और वह नदी की तेज धार में फंस गया. फिर वह घायल अवस्था में बाहर निकला गया. अब इस बात की जानकारी जैसे ही गांव के अन्य लोगों को लगी तो तुरंत उन्होंने एसडीआरएफ और होमगार्ड तक सूचना पहुंचाई.
नांव पलटने से दो जवान लापता
ग्रामीणों ने बताया कि जब टीम पहुंची तो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने बोट पानी में उतारी गई, लेकिन कुछ देर में ही वह नाव पलट गई. जिसमें सवार टीम के 4 सदस्य नदी में डूब गए. होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि ''SDRF और होमगार्ड के जवानों के साथ ग्रामीण को बचाने के लिए बोट नदी में उतारी गई थी. जिसमें गांव का एक गोताखोर और रेस्क्यू टीम के तीन सदस्य बैठे थे. नाव आगे बढ़ते ही भंवर में फंस गई, जिसकी वजह से बोट में बैठे चारों सदस्य नदी में डूब गए. हालांकि गोताखोर और रेस्क्यू टीम का एक सदस्य बच गए. लेकिन एक होमगार्ड और एक एसडीआरएफ का जवान पानी में बह गए हैं दोनों ही लापता है.''
ये भी पढ़ें: चंबल नदी गदर मचाने को तैयार, तबाही का रेड अलर्ट, मुरैना कोटा बैराज के 3 गेट खुले खरगोन के पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश, रूपारेल नदी में बाढ़ से फंसे सैकड़ों लोग |
देर रात तक चला सर्चिंग ऑपरेशन
कमांडेंट के मुताबिक " बुधवार देर रात तक उनका रेस्क्यू करने के प्रयास के लिए सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चला. वहीं अब गुरुवार सुबह से एक बार फिर मिसिंग जवानों की सर्चिंग नदी में की जा रही है". वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भिंड एसपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.