ETV Bharat / state

भिंड सांसद संध्या राय अचानक पहुंची शिवपुरी मेडिकल कॉलेज, उनकी सासू मां एडमिट हैं - Bhind MP Sandhya Rai - BHIND MP SANDHYA RAI

भिंड की सांसद रविवार रात को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची. दरअसल, सांसद संध्या राय सासू मां यहां भर्ती हैं. उनकी हेल्थ को लेकर सांसद ने डॉक्टर्स से चर्चा की.

Bhind MP Sandhya Rai
भिंड सांसद संध्या राय अचानक पहुंची शिवपुरी मेडिकल कॉलेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 3:45 PM IST

शिवपुरी। भिंड-दतिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद संध्या राय अचानक शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची तो हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में अफरातफरी मच गई. बाद में पता चला कि सांसद संध्या राय की सासू मां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिन्हें देखने सांसद मेडिकल कॉलेज में पहुंचीं. सांसद की सास प्रेमलता राय का इलाज कुछ दिनों से शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में जारी है.

भिंड की सांसद रविवार रात को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची (ETV BHARAT)

मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से ली जानकारी

रविवार की रात भिंड सांसद संध्या राय अपनी सास प्रेमलता राय से मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी ननद प्रोफेसर रेनू राय, ससुर के एल राय भी साथ रहे. करीब आधा घंटा सासू मां से हाल-चाल पूछने के बाद चिकित्सकों से भी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सालय के उप अधीक्षक, विभागाध्यक्ष ऑर्थोपैडिक डॉक्टर पंकज शर्मा, प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, सांसद की सास का इलाज कर रहे डॉ. गिरीश दुबे, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.

Bhind MP Sandhya Rai
सांसद संध्या राय ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से ली जानकारी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

संसद में भिंड सांसद संध्या राय ने उठाया किसानों का मुद्दा, दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की रखी मांग

चंबल प्रोग्रेस- वे में फिर से जोड़ा गया भिंड जिले का 65 किलोमीटर भाग- बीजेपी सांसद संध्या राय

कड़े मुकाबले में जीती हैं संध्या राय

बता दें कि भिंड लोकसभा सीट से संध्या राय कड़े मुकाबले में जीती हैं. इस बार के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के फूल सिंह बरैया से कड़ी टक्कर मिली. मुकाबला बहुत टाइट था, ऐसे में लग रहा था कि बीजेपी में मुश्किल में है. हालांकि कम मार्जिन से बीजेपी ने जीत हासिल की. चर्चा थी कि संध्या राय का इलाके में लोगों से मिलना-जुलना कम है. इसलिए लोगों में संध्या राय के प्रति नाराजगी है. लेकिन मोदी के चेहरे के कारण लोगों ने बीजेपी को वोट दिए.

शिवपुरी। भिंड-दतिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद संध्या राय अचानक शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची तो हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में अफरातफरी मच गई. बाद में पता चला कि सांसद संध्या राय की सासू मां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिन्हें देखने सांसद मेडिकल कॉलेज में पहुंचीं. सांसद की सास प्रेमलता राय का इलाज कुछ दिनों से शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में जारी है.

भिंड की सांसद रविवार रात को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची (ETV BHARAT)

मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से ली जानकारी

रविवार की रात भिंड सांसद संध्या राय अपनी सास प्रेमलता राय से मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी ननद प्रोफेसर रेनू राय, ससुर के एल राय भी साथ रहे. करीब आधा घंटा सासू मां से हाल-चाल पूछने के बाद चिकित्सकों से भी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सालय के उप अधीक्षक, विभागाध्यक्ष ऑर्थोपैडिक डॉक्टर पंकज शर्मा, प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, सांसद की सास का इलाज कर रहे डॉ. गिरीश दुबे, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.

Bhind MP Sandhya Rai
सांसद संध्या राय ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से ली जानकारी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

संसद में भिंड सांसद संध्या राय ने उठाया किसानों का मुद्दा, दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की रखी मांग

चंबल प्रोग्रेस- वे में फिर से जोड़ा गया भिंड जिले का 65 किलोमीटर भाग- बीजेपी सांसद संध्या राय

कड़े मुकाबले में जीती हैं संध्या राय

बता दें कि भिंड लोकसभा सीट से संध्या राय कड़े मुकाबले में जीती हैं. इस बार के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के फूल सिंह बरैया से कड़ी टक्कर मिली. मुकाबला बहुत टाइट था, ऐसे में लग रहा था कि बीजेपी में मुश्किल में है. हालांकि कम मार्जिन से बीजेपी ने जीत हासिल की. चर्चा थी कि संध्या राय का इलाके में लोगों से मिलना-जुलना कम है. इसलिए लोगों में संध्या राय के प्रति नाराजगी है. लेकिन मोदी के चेहरे के कारण लोगों ने बीजेपी को वोट दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.