ETV Bharat / state

Rajasthan: सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार - BHILWARA POLICE ACTION

भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर डालने वाले युवक को दबोचा.

ETV BHARAT Bhilwara
सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम का फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 6:40 PM IST

भीलवाड़ा : जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी की थी. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले के समस्त थाना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर आमजन में भय व दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि हमीरगढ़ कस्बे के कविनगर निवासी आकाश भांबी (20) पिता राजू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी की थी. इस पर हमीरगढ़ पुलिस ने कस्बे में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए आकाश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी.

भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन (ETV BHARAT Bhilwara)

इसे भी पढ़ें - पंजाब पुलिस ने दिया सबूत, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल से ही दिया था इंटरव्यू, मुकदमा दर्ज

आरोपी युवक ने खाई ये कसम : हमीरगढ़ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई व अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आकाश भांबी को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने उसका गुनाह कबूल लिया. साथ ही उसने कहा कि अब वो ऐसे चीजें नहीं करेगा. आगे उसने बताया कि वो इंस्टाग्राम चला रहा था, तभी उसे लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की स्टोरी दिखाई दी और गलती से उसने उस स्टोरी को खुद की आईडी पर लगा दिया था.

भीलवाड़ा : जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी की थी. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले के समस्त थाना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर आमजन में भय व दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि हमीरगढ़ कस्बे के कविनगर निवासी आकाश भांबी (20) पिता राजू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी की थी. इस पर हमीरगढ़ पुलिस ने कस्बे में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए आकाश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी.

भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन (ETV BHARAT Bhilwara)

इसे भी पढ़ें - पंजाब पुलिस ने दिया सबूत, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल से ही दिया था इंटरव्यू, मुकदमा दर्ज

आरोपी युवक ने खाई ये कसम : हमीरगढ़ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई व अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आकाश भांबी को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने उसका गुनाह कबूल लिया. साथ ही उसने कहा कि अब वो ऐसे चीजें नहीं करेगा. आगे उसने बताया कि वो इंस्टाग्राम चला रहा था, तभी उसे लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की स्टोरी दिखाई दी और गलती से उसने उस स्टोरी को खुद की आईडी पर लगा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.