भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव में राजस्थान की एक और हॉट सीट भीलवाड़ा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर भाजपा से दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी आमने-सामने हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के योद्धा चुनावी मैदान में प्रचार के लिए ताकत झोंक रहे हैं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. दामोदर अग्रवाल ने गुरुवार को आसींद विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा किया और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी की ओर से चंबल पेयजल योजना की उपलब्धि और सांसद बनने पर एक लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे पर पलटवार किया. दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण, संस्कृत उन्नयन और विकसित भारत के संकल्प के साथ जनता की अदालत में है. हमारा मुद्दा गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ ही विराट विकास का भी है. कांग्रेस प्रत्याशी के मोदी सरकार को 200 सीट मिलने के दावे पर दामोदर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह फैसला जनता को करना है, न कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी को. 4 जून को परिणाम आने के बाद सबको पता लग जाएगा की मोदी है तो मुमकिन है.
कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से चंबल पेयजल और एक लाख रोजगार के वादे पर भाजपा प्रत्याशी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की लायबिलिटी जनता की निगाह में नहीं रही. काग्रेस के नेता क्या कहते हैं, क्या करते हैं, इस पर जनता विश्वास नहीं करती है. जनता सिर्फ मोदी क्या कहते हैं, उस पर विश्वास करती है. चंबल पेयजल योजना में अशोक गहलोत के राज में जब सीपी जोशी सांसद थे, तब सिर्फ 3% पैसा लगा था. उस समय काम धरातल पर आया ही नहीं था. वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक वसुंधरा राजे की सरकार में काम पूरा हुआ और 97% पैसा बीजेपी राज में दिया गया.
गहलोत के पास कौन सी जादू की छड़ी है : एक लाख रोजगार के अवसर के बारे में दामोदर ने कहा कि कहा कि "कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी क्या बोलते हैं, थोड़ा उनको सोचना चाहिए. मुझे लगता है एक आध बिंदी ज्यादा तो नहीं बोल गए. भीलवाड़ा में 60 साल की टेक्सटाइल लाइफ है. 60 साल में हम सिर्फ 60 हजार लोगों को रोजगार दे पाए हैं. वहीं, अशोक गहलोत के पास कौन सी जादू की छड़ी है, जिससे सीपी जोशी एक लाख रोजगार के अवसर बना देंगे. थोड़ी कार्य योजना हमें भी बता दें. क्या सीपी जोशी देश, प्रदेश की बोल रहे हैं या भीलवाड़ा के बारे में बोल रहे हैं. इन बातों में कोई सार नहीं है. उनको पता है कि हम राज में आने वाले नहीं हैं."
कांग्रेस प्रत्याशी पर चुटकी : चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी पर चुटकी लेते हुए कहा कि "मैं आपके लिए नया नहीं हूं. कई वर्षों से मैं यहां काम कर रहा हूं. अधिकांश लोग मुझे जानते हैं, मैं इनको जानता हूं. मैं ना इटली से आया हूं, ना मैं 15 वर्ष बाद नाथद्वारा से आया हूं. मैं आपके बीच का ही आपका भाई हूं.