दुर्ग : भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढौर निवासी एक युवक ने घर में आत्महत्या कर लिया है. युवक ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी में सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने माता-पिता और भाई को यह बताया कि उसके पैसे कहां-कहां हैं. सुसाइड नोट से सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. जामुल थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.
ढौर गांव के युवक ने किया सुसाइड : जामुल टीआई केशव राम कोशल ने बताया, जिले के ग्राम ढौर निवासी भावेश निर्मलकर (24) ने अपने घर में आत्महत्या कर लिया है. वह सेक्टर-9 अस्पताल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं.
छत्तीसगढ़ी-हिंदी में लिखा सुसाइड नोट : इसके बाद बताया है कि उसका पैसा कहां-कहां पर है. सुसाइड नोट में किसी जितेंद्र भैय्या के पास 20 हजार रुपये होने की बात लिखी है. साथ ही आरडी और पीएफ के रुपयों के बारे में भी लिखा है. पैसों के हिसाब की जानकारी देने के बाद युवक ने अंत में लिखा- "इंसान के दिल अऊ दिमाग से नई खेलना चाहिए"
पुलिस सुसाइड की जांच में जुटी : सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. परिवार वालों से पूछताछ के बाद ही सुसाइड का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस इस केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. ग्राम ढौर का मामला प्राथमिकी कर पुलिस कर रही है जांच