भिलाई: बीएसपी में बोनस देने की मांग को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश अब फूटने लगा है. शनिवार को संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में सेक्टर 1 मुर्गा चौक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एक घंटे तक कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों ने प्लांट प्रबंधन को इस दौरान अल्टीमेटम भी दिया. ये सभी कर्मचारी सम्मानजनक बोनस को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
एक अक्टूबर को ली गई थी बैठक: जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर को सेल प्रबंधन की ओर से बोनस के लिए बैठक बुलाई गई थी. बैठक में प्रबंधन 26,500 से ज्यादा बोनस नहीं देने पर अड़ा रहा. पांचों एनजेसीएस यूनियन की ओर से बोनस फॉर्मूला बदलने की मांग की गई. प्रबंधन के अड़ियल रूख को देखते हुए बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. इसके बाद बीएसपी के संयुक्त यूनियन की ओर से हड़ताल का फैसला लिया गया. इसके बाद शनिवार को बीएसपी कर्मचारियों ने सेक्टर 1 मुर्गा चौक पर धरना प्रदर्शन किया.
बोनस को लेकर धरना प्रदर्शन: इस दौरान भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि बोनस कर्मचारियों का हक है. बीएसपी प्रबंधन की ओर से तानाशाही रवैया अपनाते हुए फिर से कम पैसा देने की बात की जा रही है. हम इसका विरोध करते हैं. इसी के विरोध में संयुक्त यूनियन की ओर से मुर्गा चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो प्लांट भी बंद करना पड़ सकता है.
इस पूरे मामले में प्रबंधन की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है. कर्मचारी सम्मानजनक बोनस न मिलने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं.