ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर का हाथ टूटा - laborer Hand fractured

Bhilai Steel Plant Accident भिलाई स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. बीएसपी में आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए ठेकेदार निजी अस्पताल ले गए हैं.

Bhilai Steel Plant Accident
भिलाई स्टील प्लांट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:26 PM IST

दुर्ग भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे ठेकेदार द्वारा प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने ले जाया गया है. मामले की जानकारी लगते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाया है.

हादसे में मजदूर का टूटा हाथ: भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के सीएसपी-4 में 56 वर्षीय मोहन लाल साहू काम कर रहे थे. मेंटेनेंस कार्य के लिए शट डाउन लिया गया था. मरम्मत कार्य के दौरान ग्रीजली का गार्ड खोलते समय मजदूर को चोट लगी, जिससे उसका हाथ टूट गया है. फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया. हादसा सुबह साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है.

घायल का निजी अस्पताल में कराया भर्ती: घायल मजदूर को बीएसपी प्लांट से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इस बीच ठेका कंपनी टेक्नोकेयर इंजीनियर्स के कर्मचारी पहुंचे और निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कहकर घायल को ले गए. ठेका कंपनी ने घायल को अपनी जवाबदारी में ले गया है. हालांकि बीएसपी प्रबंधन की ओर से इस बाबत कोई बयान जारी नहीं हुआ है.

भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में भीषण आग
भिलाई स्टील प्लांट की बेशकीमती जमीन पर दलालों की नजर, हरकत में आया बीएसपी प्रबंधन
भिलाई स्टील प्लांट में आग, छोटी सी चिंगारी से गैस पाइपलाइन में भीषण आग

दुर्ग भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे ठेकेदार द्वारा प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने ले जाया गया है. मामले की जानकारी लगते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाया है.

हादसे में मजदूर का टूटा हाथ: भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के सीएसपी-4 में 56 वर्षीय मोहन लाल साहू काम कर रहे थे. मेंटेनेंस कार्य के लिए शट डाउन लिया गया था. मरम्मत कार्य के दौरान ग्रीजली का गार्ड खोलते समय मजदूर को चोट लगी, जिससे उसका हाथ टूट गया है. फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया. हादसा सुबह साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है.

घायल का निजी अस्पताल में कराया भर्ती: घायल मजदूर को बीएसपी प्लांट से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इस बीच ठेका कंपनी टेक्नोकेयर इंजीनियर्स के कर्मचारी पहुंचे और निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कहकर घायल को ले गए. ठेका कंपनी ने घायल को अपनी जवाबदारी में ले गया है. हालांकि बीएसपी प्रबंधन की ओर से इस बाबत कोई बयान जारी नहीं हुआ है.

भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में भीषण आग
भिलाई स्टील प्लांट की बेशकीमती जमीन पर दलालों की नजर, हरकत में आया बीएसपी प्रबंधन
भिलाई स्टील प्लांट में आग, छोटी सी चिंगारी से गैस पाइपलाइन में भीषण आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.