भिलाई: कॉलेज छात्रा को इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर का रील देख लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया. ठगों ने झांसा देकर उसके खाते से तीन लाख रुपए से ज्यादा ठगी कर दी. युवती ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी में की है.
युवती से इस तरह हुई ठगी: स्मृतिनगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि 7वीं बटालियन कातुलबोड सी6 निवासी लक्ष्मी टंडन (20 साल ) कॉलेज में पढ़ती है. उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 जुलाई 2024 को उसने इंस्टाग्राम पर रील के माध्यम से एक जॉब अप्लाई का विज्ञापन देखा. जिस पर क्लिक करने पर वाट्सअप पर उनकी डिटेल आई. आरोपियों ने खाता बनाने के लिए एक लिंक भेजा. उसमें डिटेल्स भरने के बाद एक साइट खुली जिसमें बोनस राशि के रूप में 60 रुपये युवती के खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके बाद टास्क के लिए 100 रुपए भेजने के बाद वॉट्सएप पर ही टेलीग्राम लिंक भेजा गया. जिसमें डिटेल्स भरकर यूजरनेम पर भेजने पर काम के बारे में जानकारी दी गई.
भिलाई पुलिस कर रही कार्रवाई: 160 रुपए का ऑर्डर पूरा करने पर 240 रुपए का लाभ दिखाया गया. इसके बाद ठग ने युवती से बैंक डिटेल्स मांगी. छात्रा ने पैसे निकालने के लिए अपना बैंक डिटेल डाला. इसके बाद एक के बाद एक टास्क युवती को ऑनलाइन दिए गए. इन सबके लिए युवती ने अपनी मां के यूपीआई खाते से ट्रांजेक्शन किया. इस दौरान शातिर ठगों ने लाभ का भरोसा देकर युवती के मां के खाते से कुल 3,32813 रुपये निकाल लिए. जिसके बाद युवती ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.